मुजफ्फरनगर (उप्र), 13 दिसंबर उत्तर प्रदेश में पांच साल के बच्चे का कथित तौर पर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह वारदात रविवार को उस समय हुई जब बच्चा फुगाना पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर के समीप खेल रहा था। पुलिस ने बताया कि बच्चे की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया जो कि अभी फरार है।
शिकायत में बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि बच्चे को निकट के एक गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ कुकृत्य किया गया। उन्होंने बताया कि बच्चे को चिकित्सकीय जांच के लिए भेज दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।