ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन टकराये, चार व्यक्ति घायल

By भाषा | Updated: November 6, 2021 00:18 IST2021-11-06T00:18:38+5:302021-11-06T00:18:38+5:30

Several vehicles collide on Eastern Peripheral Expressway, four injured | ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन टकराये, चार व्यक्ति घायल

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर कई वाहन टकराये, चार व्यक्ति घायल

नोएडा (उप्र), पांच नवंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 'ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे' पर शुक्रवार को धुंध के कारण कई वाहन टकरा गए। इस हादसे में महिला और बच्चों सहित चार व्यक्ति घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दिवाली के बाद धुंध के कारण एक्सप्रेस-वे पर दृश्यता कम होने की वजह से ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक कई वाहन टकरा गए।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘धुंध के कारण दनकौर थानाक्षेत्र में पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक कार ट्रक में जा घुसी। इसके तुरंत बाद कार के पीछे से तेज गति से आ रहे कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए।''

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में आधा दर्जन वाहन एक के पीछे एक टकरा गए।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पलवल जा रहे हरियाणा साइबर इकाई के एक अधिकारी, उनकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक अधिकारी एवं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं जबकि उनके दो बच्चों को मामूली चोटें आयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Several vehicles collide on Eastern Peripheral Expressway, four injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे