सात महीने बाद में आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के सबसे कम 81 नये मामले आये सामने

By भाषा | Updated: January 18, 2021 19:20 IST2021-01-18T19:20:20+5:302021-01-18T19:20:20+5:30

Seven months later, the lowest 81 new cases of Kovid-19 were reported in Andhra Pradesh. | सात महीने बाद में आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के सबसे कम 81 नये मामले आये सामने

सात महीने बाद में आंध्रप्रदेश में कोविड-19 के सबसे कम 81 नये मामले आये सामने

अमरावती,18 जनवरी आंध्र प्रदेश में सोमवार को सात महीने बाद पहली बार कोरोना वायरस के सबसे कम 81 नये मामले सामने आये। साथ ही, सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 263 मरीज स्वस्थ भी हुए और एक मरीज की मौत हो गयी।।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 25,542 नमूनों की जांच की गयी ।

विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,86,066 हो गयी है। अब तक 8,77,212 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कोविड-19 के 7,141 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।।

बुलेटिन में बताया गया है कि फिलहाल राज्य में उपचाररत मरीजों की संख्या 1,713, है।

विशाखापत्तनम में सोमवार को एक मरीज की मौत हो गयी।

राज्य में संक्रमणदर घटकर 7.03 फीसद रह गयी है। अबतक 1.26 करोड़ लोग कोविड-19 जांच करवा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven months later, the lowest 81 new cases of Kovid-19 were reported in Andhra Pradesh.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे