उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा-इटावा रेलवे लाइन पर मंगलवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से सात गायों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि घटना फतेहाबाद क्षेत्र के खादरपुरा की है, घटना की सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस रेलवे ट्रेक पर पहुंची और आरपीएफ को बुलाकर ट्रैक से ट्रेन की चपेट में आये गायों के शवों को हटवाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।