गोवा में एक किशोर हिरासत केंद्र के सात बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: November 29, 2021 13:15 IST2021-11-29T13:15:52+5:302021-11-29T13:15:52+5:30

seven children of a juvenile detention center in goa infected with corona virus | गोवा में एक किशोर हिरासत केंद्र के सात बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित

गोवा में एक किशोर हिरासत केंद्र के सात बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित

पणजी, 29 नवंबर गोवा में सरकारी किशोर हिरासत केंद्र में सात बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उत्तर गोवा जिले के कलेक्टर अजीत रॉय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सभी नियमों का पालन किया जा रहा है और डॉक्टरों की एक टीम संक्रमित बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कर रही है। यह स्थान राजधानी पणजी के बाहरी इलाके में स्थित है।

उन्होंने बताया, ‘‘ चिंता की कोई बात नहीं है।’’

‘अपना घर’ किशोर हिरासत केंद्र के सात बच्चे सप्ताहांत में संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने बताया कि इलाके को लघु निरूद्ध क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है क्योंकि संक्रमण का प्रसार सिर्फ एक घर के भीतर है। सूत्रों के अनुसार इस केंद्र से मुक्त होने के बाद एक बच्चे को मध्य प्रदेश ले जाना था लेकिन जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बाद में यहां रहनेवाले सभी बच्चों की जांच की गई, जिनमें से छह संक्रमित पाए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: seven children of a juvenile detention center in goa infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे