पद्म भूषण से सम्मानित व्यक्ति के घर चोरी के करने के मामले में नौकर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 17, 2021 22:03 IST2021-03-17T22:03:45+5:302021-03-17T22:03:45+5:30

Servant arrested for stealing the house of a person honored with Padma Bhushan | पद्म भूषण से सम्मानित व्यक्ति के घर चोरी के करने के मामले में नौकर गिरफ्तार

पद्म भूषण से सम्मानित व्यक्ति के घर चोरी के करने के मामले में नौकर गिरफ्तार

नोएडा, 17 मार्च उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले पद्म भूषण से सम्मानित मशहूर मूर्तिकार राम सुतार के घर में हुई चोरी के मामले में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बुधवार को उनके घरेलू नौकर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ 22 लाख 65 हजार रुपये नकद, पद्म भूषण व मंगोलिया देश द्वारा राम सुतार को मिला पदक, विदेशी मुद्रा, ज्वेलरी, बैग आदि बरामद किया है।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार ने बुधवार शाम को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नौ मार्च को थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 19 में रहने वाले पद्म भूषण से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार, राम सुतार के घर से उनके घरेलू नौकर मदन मोहन दास ने करीब 26 लाखों रुपये नकद व लाखों की ज्वेलरी तथा राम सुतार को मिले पद्म भूषण व मंगोलिया राष्ट्र से मिले पदक आदि चोरी कर लिए थे।

उन्होंने बताया कि इस वारदात की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई थी।

कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मदन मोहन तथा उसके साथी लोकेश को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Servant arrested for stealing the house of a person honored with Padma Bhushan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे