नासिक, तीन अप्रैल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता श्रीधर देशपांडे का महाराष्ट्र के नासिक में शनिवार को निधन हो गया।
उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 82 वर्षीय देशपांडे ने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। वह कुछ दिनो से बीमार थे।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
देशपांडे के परिवार में पत्नी, बेटा, बहू और बेटे की दो संतानें हैं। देशपांडे, भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) की जिला इकाई के अध्यक्ष थे और माकपा की शहर इकाई के सचिव थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।