बिमल गुरुंग का समर्थन लेना तृणमूल कांग्रेस के लिए 'आत्मघाती' कदम : अधीर

By भाषा | Updated: December 6, 2020 20:33 IST2020-12-06T20:33:23+5:302020-12-06T20:33:23+5:30

Seeking support for Bimal Gurung 'suicidal' step for Trinamool Congress: Impatient | बिमल गुरुंग का समर्थन लेना तृणमूल कांग्रेस के लिए 'आत्मघाती' कदम : अधीर

बिमल गुरुंग का समर्थन लेना तृणमूल कांग्रेस के लिए 'आत्मघाती' कदम : अधीर

कोलकाता, छह दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को आरोप लगाया कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के नेता बिमल गुरुंग का समर्थन लेकर तृणमूल कांग्रेस ने ''आत्मघाती राजनीति'' का चयन किया है। साथ ही आश्चर्य जताया कि ममता बनर्जी वोट बटोरने के लिए कथित तौर पर कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम या आतंकी संगठन अलकायदा से भी चुनावी तालमेल कर सकती हैं।

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष चौधरी ने रविवार को एक रैली के लिए सड़क के रास्ते मालदा से सिलिगुड़ी जाने के दौरान गुरुंग को कथित तौर पर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और आरोप लगाया कि ममता बनर्जी वोट पाने के लिए ''देश हित'' के साथ समझौता कर रही हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में गौरखालैंड राज्य की मांग को लेकर दार्जिलिंग घाटी में पुलिस पर हमले की घटनाओं के आरोप में गुरुंग के खिलाफ करीब 100 मामले दर्ज किए हुए हैं, जिनमें गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत भी मामले शामिल हैं।

चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस गुरुंग के आरोप मुक्त होने तक इंतजार कर सकती थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग की तीन सीटों और दुआर की 15 सीटों को जीतने के लिए ''आत्मघाती राजनीति'' की तरफ कदम नहीं बढ़ाए।

साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि ममता बनर्जी की सरकार ने ही गुरुंग के खिलाफ कई मामले दर्ज किए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seeking support for Bimal Gurung 'suicidal' step for Trinamool Congress: Impatient

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे