ईडी के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग सोना तस्करी मामले की जांच को बाधित करने का प्रयास: सीतारमण

By भाषा | Published: April 4, 2021 08:14 PM2021-04-04T20:14:03+5:302021-04-04T20:14:03+5:30

Seeking judicial inquiry against ED attempts to disrupt investigation in gold smuggling case: Sitharaman | ईडी के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग सोना तस्करी मामले की जांच को बाधित करने का प्रयास: सीतारमण

ईडी के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग सोना तस्करी मामले की जांच को बाधित करने का प्रयास: सीतारमण

तिरुवनंतपुरम,चार अप्रैल केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को केरल सरकार की आलोचना की और कहा कि सोना तस्करी मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग,तस्करी मामले की जांच को बाधित करने का प्रयास है।

चुनाव प्रचार के लिए यहां आईं वित्त मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि कानून का सामना करने से डरने वाले राज्य पुलिस बल को केन्द्रीय एजेंसियों के सामने खड़ा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ अगर आप बेदाग हैं,तो साबित करिए। अगर आप नहीं हैं ,तो मुझे खेद है यह सरासर गलत है...। जो व्यक्ति अपनी ही जांच या राज्य पुलिस के अधिकारियों को खुला छोड़ देता है, वह ऐसा व्यक्ति है जो कानून का सामना करने से डर रहा है।’’

दरअसल राज्य सरकार ने 26 मार्च को ईडी सहित केन्द्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ न्यायिक जांच की मांग करने का निर्णय लिया था। ये एजेंसियां सोना तस्करी और डॉलर मामले की जांच कर रही हैं।

सीतारमण ने कहा कि लोगों को तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा गया है,साथ ही उन्होंने दावा किया कि ऐसे लोगों को पहले मुख्यमंत्री कार्यालय का संरक्षण प्राप्त था।

उन्होंने कहा, ‘‘ ज्यादा गरिमामय तरीका यह होगा कि कानून का सामना किया जाए न कि ये कहा जाए कि ‘अब देखो मैं न्यायिक जांच कराऊंगा।’ आप क्या साबित करना चाहते हैं और इससे कौन डरता है? वामपंथी, मार्क्सवादी इस प्रकार की तिकड़में करते हैं।’’

देश में ईंधन के बढ़ते दामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह और केन्द्र सरकार ‘धर्मसंकट’ की स्थिति में हैं क्योंकि ईंधन के बढ़ते दामों के बारे में केवल केन्द्र सरकार से प्रश्न किया जाता है,जबकि राज्य सरकार भी कर लगाती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seeking judicial inquiry against ED attempts to disrupt investigation in gold smuggling case: Sitharaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे