जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने एलओसी के पास मार गिराया ड्रोन, हथियार और 2 लाख कैश बरामद, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 13, 2023 11:10 AM2023-04-13T11:10:37+5:302023-04-13T11:20:37+5:30

पीआरओ डिफेंस जम्मू द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि "राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर के बेरी पट्टन इलाके में कल रात पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे एक ड्रोन को मार गिराया गया है। इस ड्रोन से 131 राउंड एके-47, पांच मैगजीन, दो लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।"

Security forces shot down drone weapons and 2 lakh cash recovered near LoC Jammu and Kashmir watch video | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने एलओसी के पास मार गिराया ड्रोन, हथियार और 2 लाख कैश बरामद, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsएलओसी के पास से सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन को मार गिराया है। इस ड्रोन से कुछ हथियार और कैश बरामद हुए है। ऐसे में इस ड्रोन की जांच की जा रही है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

जम्मू: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक ड्रोन को मार गिराया और इलाके में व्यापक तलाश अभियान जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ड्रोन से जुड़े पैकेट से 131 राउंड एके-47, पांच मैगजीन और दो लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। 

इस ड्रोन के मार गिराए जाने के बाद का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें ड्रोन को देखा जा सकता है। यही नहीं जिन हथियारों को जब्त किया गया है, उसकी भी तस्वीरें जारी की गई है। हालांकि सुरक्षा बलों ने इस ड्रोन को लेकर कुछ भी और जानकारी देने से इंकार कर दिया है। 

सुरक्षा बलों ने मार गिराया ड्रोन को

पीआरओ डिफेंस जम्मू के मुताबिक, बुधवार रात नियंत्रण रेखा से सटे सुंदरबनी सेक्टर के जिला राजौरी बेरी पट्टन के इलाकों में हवा में कोई संदिग्ध वस्तु देखी गई थी जिसके बाद व्यापक स्तर पर घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इस अभियान में एक ड्रोन को मार गिराने में कामयाब रहे। 

पीआरओ डिफेंस जम्मू द्वारा ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद का एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि ड्रोन जमीन पर गिरा है और उसके आगे-पीछे सुरक्षा बल खड़े है। घटनास्थल पर खड़े सुरक्षा बल इसकी जानकारी बड़े अधिकारी को भी देते हुए देखे गए है। 

सुरक्षा बलों ने नहीं दी ड्रोन के बारे में ज्यादा जानकारी

पीआरओ डिफेंस जम्मू के अनुसार, क्षेत्र के कई गांवों में व्यापक स्तर पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम केवल इतना बता सकते हैं कि एक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया गया है और उससे भेजा गया बरामद कर लिया गया है। विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।’’ 
 

Web Title: Security forces shot down drone weapons and 2 lakh cash recovered near LoC Jammu and Kashmir watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे