जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल ने आईईडी का पता लगाया, एक बड़े हादसे को टाला

By भाषा | Updated: September 21, 2021 10:38 IST2021-09-21T10:38:24+5:302021-09-21T10:38:24+5:30

Security forces detect IED in Jammu and Kashmir, averted a major accident | जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल ने आईईडी का पता लगाया, एक बड़े हादसे को टाला

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल ने आईईडी का पता लगाया, एक बड़े हादसे को टाला

श्रीनगर, 21 सितंबर जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के उच्च सुरक्षा वाले गोगो इलाके में सुरक्षा बलों ने समय पर एक आईईडी का पता लगा कर एक बड़े हादसे को टाल दिया।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह क्षेत्र कई संवेदनशील रक्षा और नागरिक प्रतिष्ठानों के करीब है, जिसमें श्रीनगर हवाई अड्डा, तकनीकी हवाई अड्डा, जम्मू-कश्मीर सेना की ‘लाइट इन्फैंट्री’ का मुख्यालय शामिल है।

उन्होंने बताया कि वहां संभावित विध्वंसक गतिविधियां होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सोमवार रात ही सेना और पुलिस ने गोगो इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया था।

अधिकारियों के अनुसार, तलाश अभियान के दौरान ही आईईडी बरामद हुआ और तुरंत ही बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने उसे निष्क्रिय कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security forces detect IED in Jammu and Kashmir, averted a major accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे