सुरक्षा बलों ने अनंतनाग से एक आतंकी को किया गिरफ्तार, इसी साल 10 मई को ज्वाइन किया था आतंकी ग्रुप

By सुमित राय | Updated: June 18, 2020 17:03 IST2020-06-18T16:58:27+5:302020-06-18T17:03:13+5:30

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले से सुरक्षाबलों ने एक स्थानीय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसने इसी साल 10 मई को आतंकी ग्रुप ज्वाइन किया था।

security forces apprehended terrorist Imran Nabi Dar late last night in Anantnag | सुरक्षा बलों ने अनंतनाग से एक आतंकी को किया गिरफ्तार, इसी साल 10 मई को ज्वाइन किया था आतंकी ग्रुप

सुरक्षा बलों ने अनंतनाग से इमरान नबी नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsसुरक्षाबलों ने अनंतनाग से एक स्थानीय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।आतंकवादी की पहचान इमरान नबी डार के तौर पर हुई है।आतंकी के पास से सुरक्षा बलों ने एक पिस्टल बरामद किया है।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के जंगलात मंडी के पास से सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में कल (बुधवार) देर रात एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। आतंकी की पहचान स्थानीय इमरान नबी डार के तौर पर हुई है और वह कुलगाम में लालवानी इलाके का रहने वाला है।

भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए बताया, "एक संयुक्त अभियान में सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के जंगल मंडी के पास कल देर रात आतंकवादी इमरान नबी डार को पकड़ा। आतंकी के पास से 1 पिस्टल बरामद किया गया है। वह इस साल 10 मई को आतंकवादी ग्रुप में शामिल हुआ था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सेना की आरआर, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी की संयुक्त टीम ने तुरंत अनंतनाग के जंगलात मंडी के पास संयुक्त अभियान में आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आतंकवादी इमरान को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक पिस्तौल व कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई हैं।

पुलवामा में मारा गया एक आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के पम्पोरी इलाके के मीज में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षा बल के जवानों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और अभियान अब भी जारी है। 

Web Title: security forces apprehended terrorist Imran Nabi Dar late last night in Anantnag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे