अमित शाह और पहलवानों के बीच हुई दो घंटे की बैठक, पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों के बारे में दी विस्तृत जानकारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 5, 2023 08:12 AM2023-06-05T08:12:20+5:302023-06-05T08:33:47+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर शनिवार की रात में पहलवानों के बीच करीब दो घंटे की बैठक चली और यह मीटिंग लगभग आधी रात को समाप्त हुई।

Secret meeting between Amit Shah and wrestlers regarding Brijbhushan Singh | अमित शाह और पहलवानों के बीच हुई दो घंटे की बैठक, पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों के बारे में दी विस्तृत जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsगृहमंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर शनिवार रात में पहलवानों के साथ करीब दो घंटे की बैठक कीआधी रात तक चली बैठक में पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट शामिल हुएपहलवान भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं

दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों ने बीते शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। गृहमंत्री और पहलवानों के बीच यह गुप्त बैठक पांच दिन के उस अल्टिमेटम के खत्म होने के एक दिन पहले हुए, जब पहलवानों के अपने पदकों को हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित करने का प्रयास किया था। जानकारी के अनुसार गृहमंत्री के आवास पर हुई राम में हुए यह बैठक करीब दो घंटे चली और लगभग आधी रात को समाप्त हुई।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार गृहमंत्री शाह के साथ हुई बैठक में पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट के साथ कई कोच शामिल हुए। इस बैठक के संबंध में बजरंग पुनिया ने कहा, “पहलवानों की गृह मंत्री के साथ बैठक हुई थी लेकिन उसके बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं।”

पहलवान कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं, वो यूपी के कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद भी हैं। बजरंग, साक्षी, विनेश फोगट और एक नाबालिग पहलवान समेत सात महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में केस दर्ज कराया है।

महिला पहलवानों ने बीते 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बदनीयती से पहलवानों को "यौन उत्पीड़न की मंशा से छुआ। यौन उत्पीड़न की लगभग 15 घटनाएं हुईं, जिसमें गलत तरीके से छूने, सांस की जांच के बहाने स्तनों पर हाथ चलाने, नाभि को छूने की घटनाएं शामिल हैं। इस प्रकरण में एक नाबालिग का आरोप भी है, इस कारण ब्रजभूषण शरम सिंह पर पॉक्सो की धारा में केस दर्ज किया गया है।

खबरों के अनुसार एक ओलंपियन, एक राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता, एक अंतरराष्ट्रीय रेफरी के साथ-साथ राज्य स्तर के कोच ने महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि की है और मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक चार राज्यों के 125 गवाहों के बयान रिकॉर्ड किया है।

गृहमंत्री अमित शाह के साथ शनिवार रात में हुई बैठक में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपों के बारे में गृहमंत्री को विस्तृत जानकारी दी और मांग की कि सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस मजबूत चार्जशीट दाखिल करे। खबरों के अनुसार गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस उचित प्रक्रिया का पालन कर रही है और यह कानूनी तौर पर बेहद आवश्यक है।

Web Title: Secret meeting between Amit Shah and wrestlers regarding Brijbhushan Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे