ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार बेटा घायल, मां की मौत
By भाषा | Updated: January 17, 2021 16:21 IST2021-01-17T16:21:15+5:302021-01-17T16:21:15+5:30

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार बेटा घायल, मां की मौत
कौशांबी (उप्र) 17 जनवरी जिले के कोखराज थाना स्थित जीटी रोड पर रविवार को एक स्कूटी सवार मां-बेटे को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई तथा बेटा घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- दो (जीटी रोड) पर प्रयागराज की ओर जा रहे रेहाना बेगम (55) व उसका बेटा मोहम्मद सलीम की स्कूटी में एक ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससेरेहाना बेगम की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा सलीम घायल हो गया।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि सलीम को इलाज के लिए अस्पताल के भर्ती कराया गया है जबकि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।