कैंसर रोगियों के इलाज के लिए इंदौर की परमार्थ संस्था को 20 लाख रुपये की मदद देंगे सिंधिया

By भाषा | Updated: October 18, 2021 21:21 IST2021-10-18T21:21:21+5:302021-10-18T21:21:21+5:30

Scindia will give 20 lakh rupees to the charity organization of Indore for the treatment of cancer patients | कैंसर रोगियों के इलाज के लिए इंदौर की परमार्थ संस्था को 20 लाख रुपये की मदद देंगे सिंधिया

कैंसर रोगियों के इलाज के लिए इंदौर की परमार्थ संस्था को 20 लाख रुपये की मदद देंगे सिंधिया

इंदौर (मध्यप्रदेश), 18 अक्टूबर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को संकल्प जताया कि वह कैंसर रोगियों के इलाज की उन्नत सुविधाएं जुटाने के लिए इंदौर कैंसर फाउंडेशन (आईसीएफ) को 20 लाख रुपये की मदद देंगे।

परमार्थ संस्था आईसीएफ के मानद सचिव डॉ. दिग्पाल धारकर ने बताया कि संस्था के न्यासियों के संचालक मंडल की बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बतौर विशेष आमंत्रित अतिथि शामिल होते हुए सिंधिया ने इस आर्थिक मदद का संकल्प व्यक्त किया।

सिंधिया ने यह भी कहा कि इंदौर के संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी को कैंसर चिकित्सा के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए।

धारकर ने बताया कि सिंधिया से मिलने वाली आर्थिक मदद के जरिये आईसीएफ में लीनियर एक्सेलरेटर नामक उन्नत उपकरण स्थापित किया जाएगा जिससे खासकर सिर और गले के कैंसर से जूझ रहे रोगियों की विकिरण चिकित्सा में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि सिंधिया, आईसीएफ के तहत चल रहे ‘‘प्रोजेक्ट कैंसर’’ के संरक्षक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scindia will give 20 lakh rupees to the charity organization of Indore for the treatment of cancer patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे