सिंधिया ने जितिन प्रसाद को ‘‘छोटा भाई’’ बताया, भाजपा में शामिल होने पर किया स्वागत

By भाषा | Updated: June 9, 2021 23:01 IST2021-06-09T23:01:42+5:302021-06-09T23:01:42+5:30

Scindia calls Jitin Prasada "younger brother", welcomes joining BJP | सिंधिया ने जितिन प्रसाद को ‘‘छोटा भाई’’ बताया, भाजपा में शामिल होने पर किया स्वागत

सिंधिया ने जितिन प्रसाद को ‘‘छोटा भाई’’ बताया, भाजपा में शामिल होने पर किया स्वागत

भोपाल, नौ जून भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जितिन प्रसाद को अपना छोटा भाई बताते हुए बुधवार को भाजपा में शामिल होने के उनके निर्णय का स्वागत किया।

सिंधिया ने प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के फैसले का स्वागत करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश हूं, वह मेरे छोटे भाई हैं।’’

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में देश विकास के मामले में आगे बढ़ रहा है।

सिंधिया ने कहा, ‘‘ मैं खुले दिल से उनका स्वागत करता हूं और भाजपा में शामिल होने के उनके फैसले पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं।’’

इससे पहले बुधवार को दिल्ली में भाजपा कार्यालय में प्रसाद (47) भाजपा में शामिल हुए। प्रसाद के गृह प्रदेश उत्तर प्रदेश में इससे भाजपा को ताकत मिलने की उम्मीद बतायी जा रही है। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

संयोग से, सिंधिया और प्रसाद दोनों अलग-अलग समय पर राजनीतिक तौर पर अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश के मामलों के कांग्रेस में प्रभारी थे। सिंधिया मार्च 2020 में अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

सिंधिया ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह से मुलाकात की। सिंधिया ने शर्मा के आवास पर आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं के साथ भोजन किया और इसके बाद चौहान के साथ उनके निवास पर बैठक की। यह बैठक लगभग एक घंटे से अधिक समय तक चली।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा, ‘‘ मैं केवल लोगों के सेवा की परवाह करता हूं और मैं लोगों से जुड़े रहना चाहता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scindia calls Jitin Prasada "younger brother", welcomes joining BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे