मुंबई में पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 15 और पुणे में 16 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल

By भाषा | Updated: December 15, 2021 01:06 IST2021-12-15T01:06:42+5:302021-12-15T01:06:42+5:30

Schools will open in Mumbai for 15 to seventh grade students and in Pune from December 16 | मुंबई में पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 15 और पुणे में 16 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल

मुंबई में पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 15 और पुणे में 16 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल

मुंबई/ पुणे, 14 दिसंबर मुंबई और पुणे में 20 महीने के बाद बुधवार से पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल एक बार फिर से खुलेंगे। ये स्कूल मुंबई में बुधवार से और पुणे शहर में बृहस्पतिवार से खुलेंगे।

महानगर में स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मंगलवार को जारी किया।

कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से ही स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद थे।

इससे पहले कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर चार दिसंबर से स्कूलों को पहली से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला टाल दिया गया था।

पुणे में, बृहस्पतिवार से स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश पुणे नगरपालिका (पीएमसी) के आयुक्त विक्रम कुमार द्वारा जारी किया गया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools will open in Mumbai for 15 to seventh grade students and in Pune from December 16

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे