हिमाचल प्रदेश में पहली से सातवीं तक की कक्षाओं के लिए खुलेंगे विद्यालय

By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:48 IST2021-11-08T21:48:07+5:302021-11-08T21:48:07+5:30

Schools will open for classes 1st to 7th in Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश में पहली से सातवीं तक की कक्षाओं के लिए खुलेंगे विद्यालय

हिमाचल प्रदेश में पहली से सातवीं तक की कक्षाओं के लिए खुलेंगे विद्यालय

शिमला, आठ नवंबर हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहली से सातवीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालयों को खोलने का फैसला किया है जिन्हें कोविड महामारी के चलते बंद कर दिया गया था।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि विद्यालयों को खोलने का निर्णय सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में तीसरी से सातवीं तक के कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए दस नवंबर से तथा पहली एवं दूसरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 15 नवंबर से विद्यालय खोलने का फैसला किया गया।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने बसों को पूर्ण क्षमता के साथ चलाने का भी फैसला किया जो पहले 50 फीसद क्षमता के साथ चल रही थीं।

राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल को विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में 10 -15 दिसंबर तक आहूत करने की सिफारिश भी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools will open for classes 1st to 7th in Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे