सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
By भाषा | Updated: September 20, 2021 22:53 IST2021-09-20T22:53:50+5:302021-09-20T22:53:50+5:30

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
नयी दिल्ली, 20 सितंबर सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दोनों ने द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों तथा क्षेत्रीय हालात पर चर्चा की।
अल सऊद ने एक दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अफगानिस्तान की स्थिति तथा रक्षा, व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय गठजोड़ को विस्तार देने पर बातचीत की थी।
मोदी ने ट्वीट किया, “सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद से भेंट कर खुशी हुई। द्विपक्षीय सहयोग के लिए जारी पहल और क्षेत्रीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।