जम्मू कश्मीरः राज्यपाल सत्यपाल मलिक को तबादले की आशंका, उनकी इस टिप्पणी से सियासी गलियारों में मची हलचल

By भाषा | Published: November 29, 2018 08:48 AM2018-11-29T08:48:20+5:302018-11-29T08:48:20+5:30

तबादले को लेकर राज्यपाल की इस टिप्पणी से श्रोतागणों में हलचल मच गयी। इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली की सुनता तो इतिहास में 'बेईमान आदमी' के तौर पर जाना जाता।

Satyapal Malik, J&K Governor, I will not lose my job but the threat to transfer remains | जम्मू कश्मीरः राज्यपाल सत्यपाल मलिक को तबादले की आशंका, उनकी इस टिप्पणी से सियासी गलियारों में मची हलचल

जम्मू कश्मीरः राज्यपाल सत्यपाल मलिक को तबादले की आशंका, उनकी इस टिप्पणी से सियासी गलियारों में मची हलचल

Highlightsकांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री गिरधारी लाल डोगरा को उनकी 31 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।जो कोई भी दोष निकालना चाहता है, अब निकाल सकता है लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि मैंने जो किया, वह सही था।

जम्मू, 28 नवंबरःजम्मू कश्मीर विधानसभा भंग करने को लेकर अपनी टिप्पणी पर विवाद के बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि तबादले की आशंका बनी हुई है क्योंकि यह किसी के हाथ में नहीं है। कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री गिरधारी लाल डोगरा को उनकी 31 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को आयोजित एक समारोह में उन्होंने तबादले की आशंका जतायी।

उन्होंने कहा, ‘‘ गिरधारी लाल जी ने अपना जीवन गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। जब तक मैं यहां हूं, मैं यहां हूं। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देने जरूर आऊंगा...यह (तबादला) किसी के हाथ में नहीं है...मुझे हटाया नहीं जाएगा लेकिन तबादले की आशंका है।’’ 

तबादले को लेकर राज्यपाल की इस टिप्पणी से श्रोतागणों में हलचल मच गयी। इससे पहले मलिक ने शनिवार को एक अन्य कार्यक्रम में कहा था कि अगर उन्होंने अपने हाल के फैसले के लिए दिल्ली से पूछा होता तो उन्हें सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली सरकार बनवानी पड़ती और इतिहास में उन्हें एक ‘बेईमान आदमी’ के रूप में याद किया जाता।


मलिक ने कहा कि वह मध्यप्रदेश में थे और पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित थे। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में बुखार या जख्म मायने नहीं रखता और दिवंगत नेता के कद को देखते हुए इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए मैं यहां वापस आया क्योंकि वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे।’’ 

मलिक ने शनिवार को एक अन्य कार्यक्रम में कहा था कि अगर उन्होंने अपने हाल के फैसले के लिए दिल्ली से पूछा होता तो उन्हें सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली सरकार बनवानी पड़ती और इतिहास में उन्हें एक ‘बेईमान आदमी’ के रूप में याद किया जाता।

ग्वालियर के आईटीएम विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में मलिक ने कहा, ‘‘दिल्ली की तरफ देखता तो मुझे लोन की सरकार बनवानी पड़ती और मैं इतिहास में एक बेईमान इंसान के तौर पर जाना जाता।’’ 

पत्रकार रवीश कुमार के अपने भाषण में जम्मू स्थित राज भवन में खराब फैक्स मशीन का जिक्र किये जाने के बाद मलिक ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘जो कोई भी दोष निकालना चाहता है, अब निकाल सकता है लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि मैंने जो किया, वह सही था।’’ 

मलिक की टिप्पणी पर केंद्र या भाजपा की तरफ से तो कोई बयान नहीं आया लेकिन दिल्ली के इशारे पर नहीं चलने के लिए पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस ने उनके बयान की सराहना की ।

English summary :
Governor Satya Pal Malik, who is in controversy on his remarks over the dissolution of the Jammu and Kashmir Assembly, has said that there is a possibility of transfer. He expressed his views at a program organized on Tuesday to pay tribute to Congress leader and former minister Girdhari Lal Dogra on his 31st death anniversary.


Web Title: Satyapal Malik, J&K Governor, I will not lose my job but the threat to transfer remains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे