लाइव न्यूज़ :

सतीश गणेश वाराणसी और असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस आयुक्त बने

By भाषा | Updated: March 26, 2021 14:24 IST

Open in App

लखनऊ, 26 मार्च उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर (शहर) और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली शुरू करने के फैसले के बाद दोनों स्थानों पर पुलिस आयुक्त की नियुक्ति करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 43 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

इस फेरबदल में 14 जिलों के एसपी-एसएसपी के अलावा आठ परिक्षेत्रों के पुलिस महानिरीक्षक,उप महानिरीक्षक भी बदले गये हैं। पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले सरकार ने यह बड़ा बदलाव किया है।

शुक्रवार को शासन से मिली जानकारी के अनुसार आगरा परिक्षेत्र में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक ए सतीश गणेश को वाराणसी और उप्र डॉयल-112 में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण को कानपुर नगर कमिश्‍नरेट का पहला पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि उत्‍तर प्रदेश के मंत्रिपरिषद ने बृहस्पतिवार को कानपुर (नगर) और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके पहले राज्य सरकार ने लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू की थी।

इन आइपीएस अधिकारियों के अलावा अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पीयूष मोर्डिया को संयुक्त पुलिस आयुक्त, लखनऊ कमिश्‍नरेट, पीएसी मुख्यालय के पुलिस उपमहानिरीक्षक आकाश कुलहरि को अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर पुलिस कमिश्‍नरेट, कारागार के पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार को अपर पुलिस आयुक्त, वाराणसी कमिश्‍नरेट, एससीआरबी के पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त कमिश्‍नरेट वाराणसी, पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी डॉक्टर मनोज कुमार को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर कमिश्‍नरेट और रेलवे की पुलिस उपमहानिरीक्षक पुष्पांजलि को अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्‍नरेट गौतमबुद्ध नगर के पद पर तैनाती दी गई है।

अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) राजकुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अयोध्या जिले के पुलिस उप महानिरीक्षक दीपक कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक, अलीगढ़ परिक्षेत्र, विशेष जांच के पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर को पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, कानपुर नगर जिले के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, एसआईटी के पुलिस उपमहानिरीक्षक जे रविंद्र गौड़ को पुलिस उप महानिरीक्षक, मिर्जापुर परिक्षेत्र, कुशीनगर जिले में तैनात विनोद कुमार सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा, लखनऊ, वाराणसी में तैनात अमित पाठक को पुलिस उप महानिरीक्षक गाजियाबाद तथा गौतमबुद्ध नगर में तैनात अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक यातायात व सड़क सुरक्षा अशोक कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक उप्र डॉयल-112, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी परिक्षेत्र विजय सिंह मीना को अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्‍नरेट नवीन अरोरा को पुलिस महानिरीक्षक, आगरा परिक्षेत्र, अपर पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था ज्योति नारायण को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात व सड़क सुरक्षा, लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र रमित शर्मा को पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोदक राजेश डी राव को पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था, लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता अधिष्‍ठान एसके भगत को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र राजेश कुमार पांडेय को पुलिस महानिरीक्षक चुनाव प्रकोष्‍ठ, पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र सुभाष बघेल को पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक मुख्‍यालय लखनऊ तथा मिर्जापुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पीयूष श्रीवास्‍तव को पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक मुख्‍यालय बनाया गया है।

पीएसी 32वीं बटालियन में तैनात सुजाता सिंह को पुलिस अधीक्षक, बहराइच, बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को पुलिस अधीक्षक एटीएस, विशेष जांच दल के पुलिस अधीक्षक राठौर किरीट के हरिभाई को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश को सेनानायक 32वीं बटालियन पीएसी, लखनऊ, सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ, पीएसी प्रयागराज के सेनानायक उदय शंकर सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा, एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़, अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा, पीएसी सीतापुर के सेनानायक रोहन पी कनय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, एटीएस के पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, पुलिस मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक गोंडा, गोंडा के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या, गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक रेलवे बृजेश कुमार सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा और इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत