शशिकला ने रजनीकांत से की मुलाकात

By भाषा | Updated: December 7, 2021 20:01 IST2021-12-07T20:01:30+5:302021-12-07T20:01:30+5:30

Sasikala meets Rajinikanth | शशिकला ने रजनीकांत से की मुलाकात

शशिकला ने रजनीकांत से की मुलाकात

चेन्नई, सात दिसंबर तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की विश्वासपात्र वी के शशिकला ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने रजनीकांत से मुलाकात कर तमिल सुपरस्टार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

शशिकला ने कहा कि दिग्गज अभिनेता अक्टूबर में मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह संबंधी समस्या से पूरी तरह से उबर चुके हैं। अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता ने सोमवार को पोएस गार्डन स्थित रजनीकांत के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की।

शशिकला ने इस मुलाकात को एक 'शिष्टाचार भेंट' बताते हुए एक बयान में कहा कि उन्होंने अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

70 वर्षीय अभिनेता को 31 अक्टूबर को चेन्नई के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sasikala meets Rajinikanth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे