गुजरात में सरपंच एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया

By भाषा | Published: November 2, 2021 03:09 PM2021-11-02T15:09:06+5:302021-11-02T15:09:06+5:30

Sarpanch in Gujarat caught taking bribe of one lakh rupees | गुजरात में सरपंच एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया

गुजरात में सरपंच एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया

मेहसाणा, दो नवंबर गुजरात के मेहसाणा जिले में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने एक औद्योगिक इकाई के निर्माण के लिए अनुमति पत्र जारी करने के वास्ते एक लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में एक गांव के सरपंच को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गिलोसां ग्राम पंचायत में सरपंच भीखूभाई चौहान ने एक प्लॉट पर निर्माण की अनुमति देते हुए एक पत्र जारी करने के लिए कथित तौर पर चार लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह जमीन शिकायकर्ता ने एक औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए खरीदी थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी टीम ने योजना बनायी और चौहान को सोमवार शाम को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने पहले ही 50,000 रुपये ले लिए थे और एक लाख रुपये की दूसरी किश्त थी, जो उसने मांगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sarpanch in Gujarat caught taking bribe of one lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे