सरला मुर्मू ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ने को गलती बताया, ममता बनर्जी से माफी मांगी

By भाषा | Updated: May 23, 2021 16:19 IST2021-05-23T16:19:41+5:302021-05-23T16:19:41+5:30

Sarla Murmu calls Trinamool Congress a mistake, apologizes to Mamata Banerjee | सरला मुर्मू ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ने को गलती बताया, ममता बनर्जी से माफी मांगी

सरला मुर्मू ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ने को गलती बताया, ममता बनर्जी से माफी मांगी

कोलकाता, 23 मई पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कुछ नेता सत्तारूढ़ दल की शानदार जीत के बाद अब पुन: ममता बनर्जी नीत दल में शामिल होने के प्रयास कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं सरला मुर्मू।

एक दिन पहले ममता बनर्जी की पूर्व सहयोगी सोनाली गुहा ने तृणमूल कांग्रेस में लौटने का इरादा जताया था।

मुर्मू ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी क्योंकि कथित तौर पर उन्हें पार्टी ने जहां से टिकट दिया था वह उससे खुश नहीं थीं। अब उन्होंने तृणमूल में लौटने की इच्छा जाहिर की है।

भाजपा में शामिल होने को अपनी गलती बताते हुए मुर्मू ने कहा कि वह चाहती हैं कि ममता बनर्जी उन्हें माफ कर दें। मुर्मू ने माल्दा में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि वह मुझे स्वीकार कर लेती हैं तो मैं उनके साथ रहूंगी और पार्टी के लिए खूब मेहनत करूंगी।’’

मुर्मू को माल्दा के हबीबपुर से टिकट दिया गया था लेकिन पार्टी के सूत्रों के मुताबिक वह माल्दा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहती थीं।

उन्होंने कहा,‘‘मुझसे गलती हुई है और मैं चाहती हूं कि दीदी मुझे माफ कर दें।’’

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने शनिवार को बनर्जी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने के लिए माफी मांगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sarla Murmu calls Trinamool Congress a mistake, apologizes to Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे