लाइव न्यूज़ :

Saran Lok Sabha seat: रोहिणी आचार्य को राहत, 'लालू यादव' ने नामांकन लिया वापस, करेंगे प्रचार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 8, 2024 14:51 IST

Saran Lok Sabha seat: सारण जिले में वार्ड सदस्य से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव में ताल ठोकने वाले 45 वर्षीय लालू प्रसाद यादव ने सारण संसदीय क्षेत्र से नामांकन कर रोहिणी आचार्य के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी।

Open in App
ठळक मुद्दे सारण संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने के बाद लालू प्रसाद यादव सुर्खियों में आ गए थे।अब तक 12 बार चुनाव लड़ चुके हैं और अब 13वां चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है।पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कहने पर उन्होंने राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के समर्थन में अपना नामांकन वापस लिया है।

Saran Lok Sabha seat: सारण संसदीय क्षेत्र से भाग्य आजमा रही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने थोड़ी राहत की सांस ली है। दरअसल, उनके खिलाफ चुनावी ताल ठोक रहे लालू प्रसाद यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। रोहिणी को राहत देते हुए उन्होंने महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल कर दिया है। कहा जा रहा है कि लालू को मनाने के लिए राजद प्रमुख लालू यादव ने काफी प्रयास किया था। ऐसे में लालू यादव के पहल पर लालू प्रसाद यादव मान गए। सारण संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने के बाद लालू प्रसाद यादव सुर्खियों में आ गए थे।

दरअसल, सारण जिले में वार्ड सदस्य से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव में ताल ठोकने वाले 45 वर्षीय लालू प्रसाद यादव ने सारण संसदीय क्षेत्र से नामांकन कर रोहिणी आचार्य के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी। वह अब तक 12 बार चुनाव लड़ चुके हैं और अब 13वां चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है।

लालू यादव ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कहने पर उन्होंने राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के समर्थन में अपना नामांकन वापस लिया है। अब वे सारण से रोहिणी को जिताने के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराजगंज एवं सारण संसदीय क्षेत्र अगल-बगल ही है। वहां उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। लालू प्रसाद यादव ऐसे शख्स हैं जो 12 बार चुनाव लड़ चुके हैं।

अब उन्होंने 13वां चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है। सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के जादो रहिमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव को सारण लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2014 में हुए चुनाव में उन्हें नौ हजार 957 वोट मिले थे। इस चुनाव में भाजपा के राजीव प्रताप रुडी ने राजद प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 40 हजार 946 मतों से शिकस्त दी थी।

इसी तरह वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव को छह हजार 205 मत मिला था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी ने राजद प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका प्रसाद राय को एक लाख 38 हजार 429 मतों से चुनाव हराया था।

2001 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले लालू प्रसाद यादव ने 2006, 2009 एवं 2011 तक पंचायत का चुनाव लड़े। तब से अब तक वह हर चुनाव में किस्मत आजमाते चले आ रहे हैं। चुनाव में पराजित होने से निराश नहीं होते हैं।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024लोकसभा चुनावसरनलालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई