लाइव न्यूज़ :

संजय राउत ने कांग्रेस को धमकाया, बोले- "वीर सावरकर पर दिया राहुल गांधी का बयान महाविकास अघाड़ी के टूटने का कारण हो सकता है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 18, 2022 20:31 IST

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि वे महाराष्ट्र आकर वीर सावरकर को बदनाम करें, यह शिवसेना को कतई स्वीकार्य नहीं होगा।

Open in App
ठळक मुद्देसंजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी वीर सावरकर के खिलाफ में जो कह रहे हैं, वह निंदनीय हैराउत ने कहा कि वे महाराष्ट्र आकर सावरकर को बदनाम करें, यह शिवसेना को स्वीकार्य नहीं हैराहुल गांधी की टिप्पणी पर महाविकास अघड़ी से पड़ सकती है फूट, शिवसेना हो सकती है अलग

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में 'भारत जोड़ो यात्रा' की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर के संबंध में दिये बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शिवसेना को वीर सावरकर के बारे में की गई विवादित टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है और इस तरह के बयान से सीधे तौर पर सूबे के महाविकास अघाड़ी गठंबधन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

संजय राउत ने इसके लिए राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी दलों का साझा महाविकास अघड़ी से शिवसेना अलग हो सकती है। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि वे महाराष्ट्र आकर वीर सावरकर को बदनाम करें, यह शिवसेना को कतई स्वीकार्य नहीं होगा।

बीते गुरुवार को राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में वीर सावरकर पर हमला करते हुए कहा था कि भगवा विचारक वीर सावरकर ने आजादी की लड़ाई के दौरान देश के खिलाफ काम करने के लिए ब्रिटिश शासकों से पेंशन ली थी और काला पानी की सझा से मुक्ति पाने के लिए अंग्रेजों से माफी मांगी थी।

राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी का बयान शिवसेना के लिए पूरी तरह अक्षम्य है और उनके इस बयान के कारण महाविकास अघाड़ी में दरार आ सकती है। जिसे भाजपा को रोकन के लिए उद्धव ठाकरे ने एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ मिलकर कांग्रेस को शामिल करके बनाया था।" इसके साथ ही संजय राउत ने यह भी कहा, "हम वीर सावरकर को सम्मानित व्यक्ति के रूप में देखते हैं और आजादी में सावरकर का भी प्रमुख योगदान था, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।"

मालूम हो कि भाजपा की तरह शिवसेना भी वीर सावरकर के प्रति अगाध श्रद्धा को प्रदर्शित करती है और उन्हें हिंदू स्वाभिमान से जोड़कर देखती है। जिनके बारे में राहुल गांधी ने गुरुवार को 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान महाराष्ट्र में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें कही।

राहुल ने पत्रकारों के सामने सावरकर द्वारा अंग्रेजों को लिखी कथित चिट्ठी को पढ़ते हुए दावा किया कि भगवा विचारक वीर सावरकर ने आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे नेताओं को धोखा दिया। आजादी से पहले ही सावरकर ने जेल की यातना से बचने के लिए अंग्रेजों को दस्तखत करके माफीनामा भेजा था।

राहुल गांधी के इस कथन पर न केवल उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना बल्कि महाराष्ट्र में सत्ता की अगुवाई कर रही एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना-भाजपा सरकार भी हमलावर है। शिंदे गुट और भाजपा ने भी इसे वीर सावरकर का अपनाम बताते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कही है। भाजपा इसे सावरकर के प्रति राहुल गांधी और कांग्रेस का पूर्वाग्रह बता रही है।

 

टॅग्स :संजय राउतराहुल गांधीVeer Savarkarशिव सेनाकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर