संजय राउत का सनसनीखेज दावा, बोले- "एकनाथ शिंदे की सरकार 15-20 दिनों में गिर जाएगी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 23, 2023 01:44 PM2023-04-23T13:44:45+5:302023-04-23T13:48:30+5:30

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में चल रही मौजूदा महाराष्ट्र सरकार का 'डेथ वारंट' जारी कर दिया गया है और यह सरकार 15-20 दिनों में गिर जाएगी।

Sanjay Raut said, "Eknath Shinde's government will fall in 15-20 days" | संजय राउत का सनसनीखेज दावा, बोले- "एकनाथ शिंदे की सरकार 15-20 दिनों में गिर जाएगी"

फाइल फोटो

Highlightsसंजय राउत का दावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार का साइन हो गया है 'डेथ वारंट' राउत ने कहा कि अगले 15-20 दिनों में एकनाथ शिंदे को बतौर पूर्व मुख्यमंत्री संबोधित किया जाएगाउद्धव को धोखा देने वाले विधायकों की सदस्यता रद्द होगी, सुप्रीम कोर्ट से पार्टी को मिलेगा इंसाफ

मुंबई: महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज होती नजर आ रही है। महाविकासआघाड़ी के प्रमुख घटक शिवसेना (यूबीटी) के नेता और राज्यसभा के सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में चल रही मौजूदा महाराष्ट्र सरकार का 'डेथ वारंट' जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं राउत ने तो यहां तक दावा किया कि हो सकता है कि अगले 15-20 दिनों में एकनाथ शिंदे को बतौर पूर्व मुख्यमंत्री संबोधित किया जाएगा।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेहद खास और सामना के संपादक संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का बेसब्री से इंतजार कर रही है। पार्टी को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उद्धव ठाकरे को धोखा देने वाले सारे विधायकों की सदस्यता रद्द होगी और पार्टी को सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ मिलेगा।

राज्यसभा सांसद राउत सुप्रीम कोर्ट में लंबित चल रहे ठाकरे नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले तत्कालीन शिवसेना के 16 विधायकों (जिसमें एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं) को अयोग्य ठहराने के फैसले की उम्मीद करते हुए शिंदे सरकार के 'डेथ वारंट' का जिक्र कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके पार्टी से गये 39 विधायकों की वो सरकार, जो भाजपा के रहम पर चल रही है। आने वाले 15-20 दिनों में गिर जाएगी और एकनाथ शिंदे के नाम के आगे पूर्व मुख्यमंत्री लिखा जाएगा। राउत ने डेथ वारंट का जिक्र करते हुए कहा सरकार का जाना तो तय है लेकिन अब देखना ये है कि उसके डेथ वारंट पर साइन कौन करता है।"

मालूम हो कि शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत शिंदे सरकार के गिरने का दावा पहली बार नहीं कर रहे हैं। इससे पहले भी संजय राउत ने फरवरी में शिंदे सरकार के गिरने का दावा किया था। एकनाथ शिंदे ने 30 जून 2022 को बतौर मुख्यमंत्री भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस के साथ शपथ ली थी, जिन्हें शिंदे सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाया गया था।

वहीं उससे पहले बीते साल जून में एकनाथ शिंदे और 39 विधायकों ने उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी, जिसके परिणामस्वरूप पार्टी का विभाजन हुआ और ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार (जिसमें एनसीपी और कांग्रेस भी शामिल हैं) गिर गई थी।

Web Title: Sanjay Raut said, "Eknath Shinde's government will fall in 15-20 days"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे