संजय निरुपम ने कहा, "राहुल गांधी पीएम बनें...", संबित पात्रा ने कहा,"म्यूजिकल चेयर गेम हो रहा है 'घमंडिया' में"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 31, 2023 12:41 IST2023-08-31T12:28:38+5:302023-08-31T12:41:04+5:30

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस सदस्य भी चाहते हैं कि राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री बनें।

Sanjay Nirupam said, "Wants Rahul Gandhi to become PM", Sambit Patra said, "The game of musical chairs is going on in 'Ghamandiya'" | संजय निरुपम ने कहा, "राहुल गांधी पीएम बनें...", संबित पात्रा ने कहा,"म्यूजिकल चेयर गेम हो रहा है 'घमंडिया' में"

फाइल फोटो

Highlightsसंजय निरुपम ने कहा कि अन्य दलों की तरह कांग्रेस भी चाहती है कि राहुल गांधी पीएम बनेभाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पीएम पद को लेकर विपक्ष में अजीब सा गेम चल रहा हैपात्रा ने कहा कि विपक्ष के सारे सहयोगी नेता आपस में मिलकर म्यूजिकल चेयर का खेल खेल रहे हैं

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने गुरुवार को कहा कि अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस सदस्य भी अपने नेता राहुल गांधी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

मुंबई में आयोजित विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक से पहले कांग्रेस नेता निरुपम ने कहा, "अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस के कार्यकर्ता और हम सभी की इच्छा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें लेकिन इसा निर्णय 'इंडिया' गठबंधन के सभी दलों को मिलकर करना है।"

दरअसल संजय निरूपम की यह प्रतिक्रिया बीते बुधवार को आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के उस बयान के बाद आयी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि व्यक्तिगत तरीके से चाहती हैं कि अरविंद केजरीवाल विपक्ष की ओर से पीएम पद के प्रत्याशी बनें। लेकिन जैसे ही प्रियंका कक्कड़ का बयान मीडिया की सुर्खियों में छाया, आम आदमी पार्टी ने फौरन डैमेड कंट्रोल करते हुए स्पष्ट किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में बिल्कुल भी शामिल नहीं हैं।

वहीं विपक्षी दल के एक अन्य महत्वपूर्ण नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऐलान कर चुके हैं कि उनके मन में प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई महत्वाकांक्षा नहीं है और वो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले विपक्ी दलों को एकजुट रखने का प्रयास करेंगे।

इस मामले में सियासी ड्रामा उस वक्त बढ़ गया, जब इंडिया के भीतर चल रहे इस खेल में भाजपा ने दखल दिया। भाजपा ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर जबरदस्त कटाक्ष करते हुए दावा किया कि विपक्षी गठबंधन में हर नेता के मन में केवल प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा पल रही है।

विपक्षी गठबंधन के नेताओं के भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "विपक्षी गठबंधन इंडिया में प्रधानमंत्री पद को लेकर अजीब सा गेम चल रहा है, विपक्ष के सारे सहयोगी नेता आपस में मिलकर म्यूजिकल चेयर का खेल खेल रहे हैं। ऐसे गठबंधन पहले भी बने था लेकिन वो चुनाव आते-आते तक आपस में लड़ने लगे।"

इसके साथ ही संबित पात्रा ने यह भी कहा, "मुंबई में  आज 'घमंडिया गठबंधन' की बैठक होने जा रही है। इन पार्टियों ने 20,000 लाख करोड़ रुपये का घोटाला और भ्रष्टाचार किया है। यह एक स्वार्थी गठबंधन है। उनका एजेंडा भ्रष्टाचार से अधिकतम लाभ कमाना है।"

Web Title: Sanjay Nirupam said, "Wants Rahul Gandhi to become PM", Sambit Patra said, "The game of musical chairs is going on in 'Ghamandiya'"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे