लाइव न्यूज़ :

सम्राट, दिलीप, मंगल और सांसद संजय जायसवाल इस्तीफा दें या प्रशांत किशोर पर मानहानि दायर करें, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका देंगे आरके सिंह

By एस पी सिन्हा | Updated: September 23, 2025 14:58 IST

आरके सिंह ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशांत किशोर बार-बार उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअगर आरोप झूठे हैं तो मानहानि का केस करें।डिग्री सार्वजनिक कर देनी चाहिए। साख पर उठ रहे सवाल खत्म होंगे।

पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार के तीन मंत्रियों के खिलाफ आरोपों की बौछार कर सियासत को गर्मा दिया है। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह ने पार्टी के बड़े नेताओं पर प्रशांत किशोर के लगाए गए आरोपों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा है कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत जिन नेताओं पर आरोप लगे हैं, वे या तो खुलकर सफाई दें या इस्तीफा दें। मीडिया से बातचीत करते हुए आरके सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर हत्या और मेडिकल कॉलेज पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास इसका जवाब है तो सामने रखें, नहीं है तो इस्तीफा दे दें। अगर आरोप झूठे हैं तो मानहानि का केस करें।

आरके सिंह ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशांत किशोर बार-बार उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हैं। अगर वे सातवीं फेल नहीं हैं, तो मैट्रिक और ग्रेजुएशन की डिग्री सार्वजनिक कर देनी चाहिए। इससे सरकार और पार्टी की साख पर उठ रहे सवाल खत्म होंगे।

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सांसद संजय जायसवाल पर लगे आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि सभी नेताओं को सामने आकर अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए। अगर आरोप सही हैं तो पद छोड़ देना चाहिए। पार्टी की छवि को धूमिल करने का अधिकार किसी को नहीं है। आरके सिंह ने चेतावनी दी कि इन विवादों के कारण पार्टी का ग्राफ नीचे जा रहा है और जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से लेकर आम मतदाता तक यह देख रहे हैं कि नेताओं पर गंभीर आरोप लग रहे हैं और वे चुप्पी साधे हुए हैं। इतना ही नहीं आरके सिंह ने कहा कि जदयू नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने 8-9 हत्याएँ कीं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो पहले राजद से हमारे खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। वह वर्तमान में जदयू में हैं और जदयू ने उन्हें एमएलसी बनाया है। हमने सुना है कि पार्टी उन्हें टिकट देने वाली है, इसलिए हमने संजय झा से कहा कि अगर आप उन्हें टिकट देंगे, तो हम उनका विरोध करेंगे। इसी तरह, हमने सुना है कि राधा चरण शाह, जो एक जाने-माने ड्रग माफिया हैं, को टिकट मिलने वाला है। इसलिए हमने कहा कि अगर आप उन्हें टिकट देंगे, तो हम उनका विरोध करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर के कारण जदयू में भी अंतर्कलह देखने को मिल रही है। दरअसल, प्रशांत किशोर ने जदयू के दिग्गज नेता और मंत्री अशोक चौधरी पर 200 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने अशोक चौधरी से जवाब मांगा है। नीरज कुमार ने कहा है कि बेनामी संपत्ति जुटाए जाने को लेकर आप पर जो आरोप लगे हैं उसकी सफाई तो देनी पड़ेगा। किसी का भी सार्वजनिक जीवन लोक लाज से चलता है। ऐसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कहते हैं. जिनपर आरोप लगा है उन्हें अपनी बात जरूर कहनी चाहिए। हमारी पार्टी की यही कार्यनीति रही है।

बता दें कि आरा संददीय सीट से लोकसभा सदस्य रहे आरके सिंह ने बिहार चुनाव के पहले भाजपा को मुश्किलों में डाल दिया है। राजपूत जाति से आने वाले आरके सिंह को पिछले लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इसका एक कारण भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का भाजपा से बगावत कर काराकाट से चुनाव लड़ना माना गया।

इससे राजपूत जाति में भाजपा के प्रति आक्रोश माना गया। ऐसे में अब फिर से आरके सिंह ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर सवाल उठाकर पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। आरके सिंह ने पिछले दिनों ही पवन सिंह से मुलाकात की थी।

अब पीके के सुर में सुर मिलाकर उन्होंने फिर से पार्टी को एक तरह से सख्त संदेश दिया है कि अगर उनकी बातों को गम्भीरता से नहीं लिया गया तो इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। खासकर जदयू नेताओं को लेकर विरोध करने की बातें कहकर उन्होंने अभी से मंशा स्पष्ट कर दी है कि वे बड़ा खेला चुनाव में कर सकते हैं। पवन सिंह से हुई उनकी मुलाकात को राजपूत समाज को गोलबंद करने की रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है।

टॅग्स :बिहार विधानसभा चुनाव 2025RK SinghबिहारपटनाBihar BJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट