आंध्र प्रदेश के आईएलईजी के उपाध्यक्ष एवं सदस्य सचिव नियुक्त हुए समीर शर्मा

By भाषा | Updated: July 3, 2021 19:57 IST2021-07-03T19:57:47+5:302021-07-03T19:57:47+5:30

Sameer Sharma appointed as Vice President and Member Secretary of ILEG, Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश के आईएलईजी के उपाध्यक्ष एवं सदस्य सचिव नियुक्त हुए समीर शर्मा

आंध्र प्रदेश के आईएलईजी के उपाध्यक्ष एवं सदस्य सचिव नियुक्त हुए समीर शर्मा

अमरावती, तीन जुलाई मुख्य सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी समीर शर्मा को शनिवार को आंध्र प्रदेश के नेतृत्व, उत्कृष्टता एवं शासन संस्थान (आईएलईजी) का उपाध्यक्ष एवं सदस्य सचिव नियुक्त किया गया।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1985 बैच के अधिकारी शर्मा पूर्व में भारत सरकार में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (आईआईसीए) के महानिदेशक थे।

राज्य सरकार ने 23 अप्रैल को केंद्र से उन्हें मूल काडर में वापस भेजने का अनुरोध किया, जिसके बाद (केंद्रीय) मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 25 जून को उन्हें वापस भेजने को मंजूरी दे दी।

इसके बाद राज्य के मुख्य सचिव आदित्यनाथ दास ने शनिवार को शर्मा को आईएलईजी में तैनात करने का आदेश जारी किया। शहरी विकास मामलों के विशेषज्ञ शर्मा पहले राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी मिशन के निदेशक थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sameer Sharma appointed as Vice President and Member Secretary of ILEG, Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे