लाइव न्यूज़ :

समाजवादी सांसद ने राजपूत राजा राणा सांगा को 'देशद्रोही' कहा, भाजपा ने कहा- शर्म करो

By रुस्तम राणा | Updated: March 22, 2025 19:32 IST

भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने सुमन की टिप्पणी को "अस्वीकार्य" बताया। उन्होंने कहा, "मेवाड़ के वीर योद्धा पर समाजवादी पार्टी के सांसद की टिप्पणी ने हमारे इतिहास का अपमान किया है। लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में ऐसे शब्द बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य हैं।"

Open in App
ठळक मुद्देसपा के नेता रामजी लाल सुमन की संसद में राजपूत राजा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणीराज्यसभा सांसद ने 16वीं सदी के राजपूत शासक को "देशद्रोही" कहाभाजपा सपा सांसद के बयान की तीखी आलोचना की है

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रामजी लाल सुमन की संसद में राजपूत राजा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी ने विवाद को जन्म दे दिया है, जिसकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी आलोचना की है। गृह मंत्रालय पर चर्चा के दौरान, राज्यसभा सांसद ने 16वीं सदी के राजपूत शासक को "देशद्रोही" कहा, जिससे राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया। सुमन ने यह टिप्पणी भारतीय मुसलमानों की ऐतिहासिक वंशावली के बारे में भाजपा के बयानों का जवाब देते हुए की। 

उन्होंने कहा, "भाजपा नेता अक्सर दावा करते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। लेकिन भारतीय मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते। वास्तव में, बाबर को भारत कौन लाया? राणा सांगा ने ही उसे इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था। उस तर्क से, यदि आप दावा करते हैं कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं, तो आप भी राणा सांगा के वंशज हैं-एक देशद्रोही। हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की नहीं।"

उनके इस बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया की है। पूर्व सांसद संजीव बालियान ने इसे राजपूतों का अपमान बताते हुए इसकी निंदा की है। बालियान ने सुमन के भाषण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर देना शर्म की बात है। संसद में महान योद्धा राणा सांगा को देशद्रोही कहना राजपूत समुदाय और पूरे हिंदू समाज का घोर अपमान है।"

उन्होंने समाजवादी पार्टी से देश से माफ़ी मांगने की भी मांग की। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सुमन की टिप्पणी को विवादास्पद ऐतिहासिक शख्सियतों को महिमामंडित करने के व्यापक प्रयास से जोड़ा। उन्होंने कहा, "कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान होनी चाहिए। वह देश का दुश्मन था। हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं। इस देश के मुसलमान हमारे हैं।"

भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने सुमन की टिप्पणी को "अस्वीकार्य" बताया। उन्होंने कहा, "मेवाड़ के वीर योद्धा पर समाजवादी पार्टी के सांसद की टिप्पणी ने हमारे इतिहास का अपमान किया है। लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में ऐसे शब्द बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य हैं।"

सिसोदिया वंश के राणा सांगा ने 1508 से 1528 तक मेवाड़ पर शासन किया और उन्हें दिल्ली सल्तनत के विस्तार के खिलाफ राजपूत वंशों को एकजुट करने के लिए जाना जाता है। उनका शासन राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों तक फैला हुआ था, जिसमें चित्तौड़ उनकी राजधानी थी। इस बीच, चंगेज खान और तैमूर के वंशज बाबर ने 1526 में भारत पर आक्रमण किया और पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हराकर मुगल साम्राज्य की स्थापना की।

टॅग्स :समाजवादी पार्टीBJPसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की