सलमान खान ने राजस्थान की अदालत से राहत के बाद प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया

By भाषा | Updated: February 12, 2021 13:46 IST2021-02-12T13:46:10+5:302021-02-12T13:46:10+5:30

Salman Khan thanked fans after relief from Rajasthan court | सलमान खान ने राजस्थान की अदालत से राहत के बाद प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया

सलमान खान ने राजस्थान की अदालत से राहत के बाद प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया

मुंबई, 12 फरवरी अभिनेता सलमान खान ने अपने हथियार लाइसेंस के संबंध में गलत हलफनामा दाखिल करने के खिलाफ राजस्थान सरकार की याचिका जोधपुर अदालत में खारिज हो जाने के बाद अपने लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

अभिनेता ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट किया, ‘‘मेरे सभी प्रशंसकों के लिए...आपके प्यार, समर्थन और फिक्र के लिए शुक्रिया। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। आप सभी को बहुत बहुत प्यार।’’

यह मामला खान के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामले से जुड़ा है जिसमें अभिनेता पर लाइसेंस की वैधता खत्म होने के बावजूद हथियार रखने और उसे शिकार में इस्तेमाल करने का आरोप था।

खान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश हुए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र कछवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया और बृहस्पतिवार को उन्हें आरोप से बरी कर दिया।

यह दूसरा मौका है जब खान को बरी किया गया है। इससे पहले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उन्हें इस आरोप से बरी कर दिया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने फैसले को जिला एवं सत्र न्यायालय में चुनौती दी थी।

गौरतलब है कि खान ने 2003 में अदालत में एक हलफनामा दाखिल कर कहा था कि उनके हथियार का लाइसेंस गुम हो गया है।

अभियोजन ने दलील दी थी कि अभिनेता ने झूठा हलफनामा दाखिल किया क्योंकि उनका लाइसेंस गुम नहीं हुआ था, बल्कि नवीनीकरण के लिए जमा किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salman Khan thanked fans after relief from Rajasthan court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे