सलमान खान ने प्रशंसकों से सिनेमाघरों में पटाखे न जलाने की अपील की

By भाषा | Updated: November 28, 2021 17:20 IST2021-11-28T17:20:17+5:302021-11-28T17:20:17+5:30

Salman Khan appeals to fans not to burst crackers in cinema halls | सलमान खान ने प्रशंसकों से सिनेमाघरों में पटाखे न जलाने की अपील की

सलमान खान ने प्रशंसकों से सिनेमाघरों में पटाखे न जलाने की अपील की

मुंबई, 28 नवंबर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल में आयी अपनी फिल्म ‘‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’’ को सिनेमाघरों में दिखाए जाने के दौरान की गयी आतिशबाजी का एक वीडियो साझा किया और अपने प्रशंसकों से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने का अनुरोध किया, जिससे ‘‘भयंकर आग’’ लगने का खतरा हो।

खान (55) ने शनिवार रात को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से किसी की जान खतरे में न डालने की अपील की।

अभिनेता ने शनिवार रात को पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘‘अपने प्रशंसकों से सभागार के भीतर पटाखे न जलाने का अनुरोध करता हूं क्योंकि इससे भयंकर आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है जिससे आपकी और अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।’’

खान ने सिनेमाघर मालिकों को भी सभागार के भीतर आतिशबाजी करने की अनुमति नहीं देने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘सिनेमाघर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि सिनेमाघर के भीतर पटाखे जलाने की अनुमति न दी जाए और सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश द्वार पर ही उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए। बाकी सभी तरह से फिल्म का आनंद उठाइए लेकिन कृपया इससे बचिए, मेरे सभी प्रशंसकों से यह अनुरोध है...आपका शुक्रिया।’’

बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक अन्य वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके प्रशंसक ‘‘अंतिम’’ के उनके पोस्टर को दूध से नहला रहे हैं। अभिनेता ने उनसे ऐसी बर्बादी से बचने और इसके बजाय जरूरतमंद बच्चों को दूध दान में देने का अनुरोध किया।

सलमान ने वीडियो क्लिप के साथ लिखा, ‘‘कई सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास पीने का पानी तक नहीं है और आप लोग इस तरह दूध बर्बाद कर रहे हैं। अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो मैं अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि यह दूध उन गरीब बच्चों को पिलाया जाए जिनके पास पीने के लिए दूध नहीं है।’’

‘‘अंतिम’’ महेश मांजरेकर के निर्देशन वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है और इसमें आयुष शर्मा, महिमा मकवाना और सचिन खेडेकर भी हैं। यह फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salman Khan appeals to fans not to burst crackers in cinema halls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे