बायोमेट्रिक सत्यापन में मिलान नहीं होने पर दिल्ली जेल के 40 अधिकारियों का वेतन रोका गया

By भाषा | Updated: December 25, 2021 21:03 IST2021-12-25T21:03:23+5:302021-12-25T21:03:23+5:30

Salary of 40 Delhi Jail officials withheld for mismatch in biometric verification | बायोमेट्रिक सत्यापन में मिलान नहीं होने पर दिल्ली जेल के 40 अधिकारियों का वेतन रोका गया

बायोमेट्रिक सत्यापन में मिलान नहीं होने पर दिल्ली जेल के 40 अधिकारियों का वेतन रोका गया

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर दिल्ली कारागार विभाग ने 40 से अधिक अधिकारियों का बायोमेट्रिक सत्यापन में मिलान नहीं होने के बाद उनका वेतन रोक दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने नवंबर के अंतिम सप्ताह में जेल विभाग में बायोमेट्रिक सत्यापन अभियान चलाया था।

एक अधिकारी ने कहा कि जो लोग 2019 के बाद से दिल्ली जेल विभाग में वार्डर और सहायक अधीक्षक रैंक में डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के माध्यम से भर्ती हुए थे, उनके बायोमेट्रिक का मिलान भर्ती के समय संरक्षित डेटा के साथ किया गया।

अधिकारी ने बताया कि इस कवायद के परिणामस्वरूप, प्रारंभिक बेमेल के 47 मामलों का पता चला है। अधिकारी ने बताया कि डीएसएसएसबी से अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि हालांकि, एक तत्काल और अंतरिम उपाय के रूप में इन सभी अधिकारियों के वेतन को रोक दिया गया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Salary of 40 Delhi Jail officials withheld for mismatch in biometric verification

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे