शाहिद अफरीदी को सचिन तेंदुलकर का जवाब, कहा- कोई बाहरी हमें ना बताएं कि क्या करना है

By भारती द्विवेदी | Updated: April 5, 2018 01:41 IST2018-04-05T01:41:51+5:302018-04-05T01:41:51+5:30

कश्मीर में मारे गए 13 आंतकियों को शाहिद अफरीदी ने निर्दोष बताया था, जिसे लेकर हर कोई अपनी नाराजगी दिख रहा है।

Sachin Tendulkar slams former Pakistani cricketer Shahid Afridi for meddling in India 's internal matter | शाहिद अफरीदी को सचिन तेंदुलकर का जवाब, कहा- कोई बाहरी हमें ना बताएं कि क्या करना है

शाहिद अफरीदी को सचिन तेंदुलकर का जवाब, कहा- कोई बाहरी हमें ना बताएं कि क्या करना है

नई दिल्ली, 5 मार्च: कश्मीर में हुए एनकाउंटर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान अब उन पर भारी पड़ता जा रहा है। अफरीदी के इस बयान की हर तरफ निंदा हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेटर के कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान पर  पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी राय दी है। मीडिया से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा है- 'हमारे पास देश चलाने के लिए योग्य लोग मौजूद हैं, कोई बाहरी हमें ये ना बताएं कि क्या करना है।' गौरतलब है कि एक अप्रैल को भारतीय सेना द्वारा 13 आतंकियों को मारे जाने के बाद अफरीदी ने ट्वीट कर कहा था कि कश्मीर में लगातार आजादी और खुद की पहचान के लिए आवाज उठा रहे लोगों को मारा जा रहा है।

कश्मीर में हुए एनकाउंटर के विरोध में शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर बवाल, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट पाकिस्तान


पाकिस्तानी क्रिकेटर के इस बयान पर अब तक गौतम गंभीर, कपिल देव, विराट कोहली और सुरेश रैना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली से जब मीडिया ने शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर बात की तो विराट ने कहा-  'एक भारतीय के तौर पर आप वही कहेंगे जो देशहित में है। मेरा रूचि हमेश मेरे देश के लिए होगी। अगर कोई इसके खिलाफ बोलता है तो मैं कभी समर्थन नहीं करूंगा।' 'ये कहने के बावजूद, मैं ये बोलना चाहता हूं कि किसी मुद्दे पर किसा का कुछ कहना व्यक्तिगत मामला है। जब तक मुझे पूरे मामले की जानकारी नहीं होती मैं, इस बहस में शामिल नहीं होना चाहता।'

आतंकियों को निर्दोष बताने वाले अफरीदी को गंभीर के बाद कोहली, रैना और कपिल का जवाब

वहीं सुरेश रैना ने ट्वीट करके लिखा- 'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। कश्मीर वो पुण्य जगह है जहां मेरे पूर्वज जन्मे। मुझे उम्मीद है कि अफरीदी भाई पाकिस्तानी सेना को कश्मीर में आतंकवाद और छद्म युद्ध खत्म करने के लिए कहेंगे। हम शांति चाहते हैं न कि खूनखराबा और हिंसा।' 

वहीं भारत के कप्तान रह चुके ऑलराउंडर कपिल देव ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमें अफरीदी को इतना महत्व देने की जरूरत नही है।

Web Title: Sachin Tendulkar slams former Pakistani cricketer Shahid Afridi for meddling in India 's internal matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे