सचिन पायलट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके समर्थकों ने राज्यभर में वृक्षारोपण किया
By भाषा | Updated: September 7, 2021 00:12 IST2021-09-07T00:12:36+5:302021-09-07T00:12:36+5:30

सचिन पायलट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके समर्थकों ने राज्यभर में वृक्षारोपण किया
जयपुर, छह सितंबर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके समर्थकों ने सोमवार को राज्यभर में वृक्षारोपण किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव महेश शर्मा ने बताया कि राज्य की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया। पायलट का मंगलवार को 44वां जन्म दिन है।
उन्होंने बताया कि पायलट के जन्मदिवस के अवसर पर राज्यभर में 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य था, हालांकि वृक्षारोपण के आंकड़े जुटाये जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।