विदेश मंत्री ने अमेरिका के साथ मानवाधिकार पर चर्चा से किया इनकार, कहा- लोगों को हमारे बारे में विचार रखने का अधिकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2022 08:00 AM2022-04-14T08:00:51+5:302022-04-14T08:03:13+5:30

सोमवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि अमेरिका भारत में हो रहे कुछ हालिया चिंताजनक घटनाक्रम पर नजर बनाए है जिनमें कुछ सरकारी, पुलिस और जेल अधिकारियों की मानवाधिकार उल्लंघन की बढ़ती हुई घटनाएं शामिल हैं।

s-jaishankar-says-human-rights-issue-not-discussed-with-us people entitled to views | विदेश मंत्री ने अमेरिका के साथ मानवाधिकार पर चर्चा से किया इनकार, कहा- लोगों को हमारे बारे में विचार रखने का अधिकार

विदेश मंत्री ने अमेरिका के साथ मानवाधिकार पर चर्चा से किया इनकार, कहा- लोगों को हमारे बारे में विचार रखने का अधिकार

Highlightsसोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत में मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाया था।विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि टू प्लस टू मंत्रीस्तरीय बैठक के दौरान मानवाधिकार के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई।उन्होंने कहा कि जब भी इस पर चर्चा होगी तो नई दिल्ली बोलने से पीछे नहीं हटेगी।

वाशिंगटन:भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि इस सप्ताह भारत और अमेरिका के बीच हुई टू प्लस टू मंत्रीस्तरीय बैठक के दौरान मानवाधिकार के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जब भी इस पर चर्चा होगी तो नई दिल्ली बोलने से पीछे नहीं हटेगी।

यहां अपनी यात्रा के समापन पर जयशंकर ने कहा, “इस बैठक में हमने मानवाधिकार के मुद्दे पर चर्चा नहीं की। यह बैठक मुख्य रूप से राजनीतिक-सैन्य मामलों पर केंद्रित थी।''

विदेश मंत्री एस जयशंकर यहां वाशिंगटन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेने के लिए आए थे।

सोमवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि अमेरिका भारत में हो रहे कुछ हालिया चिंताजनक घटनाक्रम पर नजर बनाए है जिनमें कुछ सरकारी, पुलिस और जेल अधिकारियों की मानवाधिकार उल्लंघन की बढ़ती हुई घटनाएं शामिल हैं।

एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि बैठक के दौरान मानवाधिकार के मुद्दे पर बात नहीं हुई लेकिन अतीत में इस पर चर्चा हुई थी।

उन्होंने कहा ''यह विषय पहले सामने आया था। यह तब सामने आया था, जब विदेश मंत्री ब्लिंकन भारत आए थे। मुझे लगता है कि अगर आप उसके बाद की प्रेस वार्ता को याद करे तो मैं इस तथ्य को लेकर बेहद मुखर था कि हमने इस मुद्दे पर चर्चा की और मुझे जो कहना था वह कहा। ''

उन्होंने कहा कि तो चलिए मैं इसे आपके सामने इस तरह रखता हूं ताकि इस बारे में स्पष्टता हो कि हम इस मामले में कहां खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि देखिए, लोगों को हमारे बारे में विचार रखने का अधिकार है। लेकिन हम भी समान रूप से उनके विचारों और हितों और इसे आगे बढ़ाने वाले लॉबी और वोट बैंक के बारे में विचार रखने के हकदार हैं। इसलिए, जब भी कोई चर्चा होगी, तो मैं आपको बता सकता हूं कि हम बोलने से पीछे नहीं हटेंगे।

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

Web Title: s-jaishankar-says-human-rights-issue-not-discussed-with-us people entitled to views

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे