उत्तराखंड में ग्रामीण तालाबों, अन्य जलाशयों का पुनरुद्धार किया जाएगा: मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: June 5, 2021 16:33 IST2021-06-05T16:33:55+5:302021-06-05T16:33:55+5:30

Rural ponds, other water bodies will be revived in Uttarakhand: Chief Minister | उत्तराखंड में ग्रामीण तालाबों, अन्य जलाशयों का पुनरुद्धार किया जाएगा: मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में ग्रामीण तालाबों, अन्य जलाशयों का पुनरुद्धार किया जाएगा: मुख्यमंत्री

देहरादून, पांच जून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों और अन्य जलाशयों का एक साल के अंदर पुनरुद्धार किया जाएगा तथा जलवायु परिवर्तन से संबंधित विषयों पर ध्यान देने के लिए अगले वित्त वर्ष से जलवायु बजट आवंटन प्रारंभ किया जाएगा।

रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर यहां जीएमएस रोड पर स्थित अपने भागीरथीपुरम आवास पर पौधारोपण किया और सभी से पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए पौधे लगाने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज ग्रामीण इलाकों के सभी जलाशयों का एक साल के अंदर पुनरुद्धार किया जाएगा तथा जलवायु परिवर्तन से जुड़े कार्यों को मुख्यधारा में लाने के लिए 2022-23 से जलवायु बजट आवंटन शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पर्यावरण संरक्षण हमारे जीवन के लिए जरूरी है और सभी की साझा जिम्मेदारी है।’’

रावत ने कहा, ‘‘इस साल के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय पारिस्थितिकी तंत्र को बचाना है और हम सभी को पौधे लगाकर इस दिशा में अपना योगदान देना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rural ponds, other water bodies will be revived in Uttarakhand: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे