"उनके बाप-दादा ने संघ को रोकने का प्रयास, मगर.....", कांग्रेस के ट्वीट पर आरएसएस का पलटवार

By रुस्तम राणा | Updated: September 12, 2022 14:36 IST2022-09-12T14:36:00+5:302022-09-12T14:36:00+5:30

डॉक्टर मनमोहन वैद्य ने कहा, उनके बाप-दादा ने संघ का बहुत तिरस्कार किया और अपनी पूरी ताकत के साथ संघ को रोकने का प्रयास किया। मगर संघ रुका नहीं, संघ लगातार बढ़ रहा है। 

RSS Slams Congress Rahul Gandhi over congress tweet | "उनके बाप-दादा ने संघ को रोकने का प्रयास, मगर.....", कांग्रेस के ट्वीट पर आरएसएस का पलटवार

"उनके बाप-दादा ने संघ को रोकने का प्रयास, मगर.....", कांग्रेस के ट्वीट पर आरएसएस का पलटवार

Highlightsआरएसएस ने कहा- उनके बाप-दादा ने संघ का बहुत तिरस्कार कियाकांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- यात्रा से देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना हैकांग्रेस ने कहा- भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना यात्रा का लक्ष्य

रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कांग्रेस के एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के ट्वीट पर रायपुर में संघ के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर मनमोहन वैद्य ने कहा कि वे (कांग्रेस) लोगों को नफरत से जोड़ना चाहते हैं। उनके बाप-दादा ने संघ का बहुत तिरस्कार किया और अपनी पूरी ताकत के साथ संघ को रोकने का प्रयास किया। मगर संघ रुका नहीं, संघ लगातार बढ़ रहा है। 

उन्होंने कहा, संघ अपने सच्चे सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ रहा है। संघ में पीढ़ी-दर-पीढ़ी को खपाने वाले लोग तैयार होते हैं और समाज का निरंतर का सहयोग मिलता रहा है।

दरअसल, सोमवार को कांग्रेस की ओर से फोटो के साथ एक ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने खाकी हाफ पैंट (जिसे आरएसएस के स्वयंसेवक धारण करते हैं) को जलाते हुए दिखाया गया है और लिखा है- देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना। कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे। कांग्रेस का यह ट्वीट राहुल गांधी द्वारा की जारी 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी और 150 दिनों की अवधि में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किमी की दूरी तय करेगी। 

 

Web Title: RSS Slams Congress Rahul Gandhi over congress tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे