RSS meeting Ranchi: 2025 में विजयादशमी पर आरएसएस 100 साल पूरा करेगा, रांची में तीन दिवसीय वार्षिक बैठक शुरू, जानें मुख्य मुद्दे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2024 14:33 IST2024-07-12T14:32:09+5:302024-07-12T14:33:04+5:30

RSS meeting Ranchi: ‘‘वर्तमान में, देशभर में 73,000 शाखाएं हैं, तथा पूरे देश में प्रत्येक ‘मंडल’ (10-15 गांवों का समूह) में कम से कम एक शाखा स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

RSS meeting Ranchi RSS complete 100 years Vijayadashami in 2025 three-day annual meeting begins in Ranchi know main issues | RSS meeting Ranchi: 2025 में विजयादशमी पर आरएसएस 100 साल पूरा करेगा, रांची में तीन दिवसीय वार्षिक बैठक शुरू, जानें मुख्य मुद्दे

file photo

Highlightsबैठक 14 जुलाई की शाम को संपन्न होगी।योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की जाएगी।आगामी शताब्दी वर्ष (2025-26) समारोह पर भी चर्चा होगी।

RSS meeting Ranchi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक शुक्रवार को रांची में शुरू हुई, जिसमें संगठनात्मक विस्तार, आगामी शताब्दी वर्ष समारोह और अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संगठन के एक पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और सभी प्रांत प्रचारक सहित संघ के शीर्ष नेता भाग ले रहे हैं। पूरे भारत के लिए आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने 10 जुलाई को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘वर्तमान में, देशभर में 73,000 शाखाएं हैं, तथा पूरे देश में प्रत्येक ‘मंडल’ (10-15 गांवों का समूह) में कम से कम एक शाखा स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

बैठक के दौरान आरएसएस के आगामी शताब्दी वर्ष (2025-26) समारोह पर भी चर्चा होगी। पदाधिकारी ने बताया कि 2025 में विजयादशमी पर संगठन 100 साल पूरे करेगा। बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए भागवत और अन्य पदाधिकारियों की यात्रा योजनाओं के साथ-साथ आगामी वर्ष के लिए विभिन्न संगठनात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की जाएगी। संघ के 46 संगठनात्मक प्रांतों की देखरेख करने वाले प्रांत प्रचारक, पूर्णकालिक आरएसएस कार्यकर्ता हैं जो कि चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक 14 जुलाई की शाम को संपन्न होगी।

नागपुर में 12 जुलाई से राष्ट्र सेविका समिति की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

राष्ट्र सेविका समिति ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और अन्य प्रतिनिधियों की तीन दिवसीय बैठक 12 जुलाई को नागपुर में शुरू होगी। समिति की अखिल भारतीय संचार विभाग प्रमुख सुनीला सोवानी ने एक बयान में कहा कि बैठक 14 जुलाई को समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इसमें देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा, "समिति के कार्य का विस्तार करने और उसे मजबूत करने के संबंध में व्यापक चर्चा की जाएगी।"

सोवानी ने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने संबंधी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा और 'राष्ट्र सर्वोपरि' विषय पर एक प्रस्ताव लाया जाएगा। राष्ट्र सेविका समिति एक राष्ट्रवादी महिला संगठन है जो आरएसएस के समानांतर है।

सोवानी ने कहा, "राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय कार्यकारिणी और प्रतिनिधियों की अर्धवार्षिक बैठक 12 जुलाई से 14 जुलाई तक रेशिम बाग, स्मृति मंदिर, नागपुर में होगी।" उन्होंने कहा कि इस बैठक में 35 प्रांतों से लगभग 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे। सोवानी ने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख शांता कुमारी और महासचिव सीता गायत्री अन्नदानम बैठक में उपस्थित रहेंगी। 

Web Title: RSS meeting Ranchi RSS complete 100 years Vijayadashami in 2025 three-day annual meeting begins in Ranchi know main issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे