आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पटना में 'सेवा सदन' का शिलान्यास किया

By भाषा | Updated: February 11, 2021 23:45 IST2021-02-11T23:45:44+5:302021-02-11T23:45:44+5:30

RSS chief Mohan Bhagwat laid the foundation stone of 'Seva Sadan' in Patna | आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पटना में 'सेवा सदन' का शिलान्यास किया

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पटना में 'सेवा सदन' का शिलान्यास किया

पटना, 11 फरवरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को राज्य की राजधानी में एम्स के पास सेवा सदन का शिलान्यास किया ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को आवास उपलब्ध कराया जा सके।

दक्षिण बिहार के आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश पांडेय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सेवा सदन का निर्माण डॉ हेडगेवार स्मारक समिति बिहार द्वारा किया जा रहा है।

शहर के बाहरी इलाके केशव नगर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शामिल हुए।

इस अवसर पर भागवत ने कहा कि सेवा करना पूरी तरह से आंतरिक विवेक से प्रेरित है। सेवा का उद्देश्य समाज को मजबूत बनाना होना चाहिए, ताकि दूसरे भी सेवा करने को लेकर प्रेरित हो सकें।

आरएसएस प्रमुख ने समाज के लिए संगठन द्वारा की जा रही सेवा का उल्लेख करते हुए कहा, "संघ स्वयंसेवक पूरे समाज को अपना मानते हैं। उन्हें यह संस्कार शाखाओं में मिलता है।

17 जुलाई, 2000 को पटना में हुए एक विमान हादसे का जिक्र करते हुए भागवत ने कहा कि स्वयंसेवक इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद शाखाओं से सीधे घटना स्थल पर पहुंचे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RSS chief Mohan Bhagwat laid the foundation stone of 'Seva Sadan' in Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे