वाहनों की जांच के दौरान 40 लाख रुपये नकद बरामद
By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:33 IST2021-06-29T20:33:51+5:302021-06-29T20:33:51+5:30

वाहनों की जांच के दौरान 40 लाख रुपये नकद बरामद
प्रयागराज, 29 जून जिले के यमुनापार मेजा थाना अंतर्गत संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने सोमवार की रात एक स्कॉर्पियो वाहन से 40 लाख रुपये नकद बरामद किए। पुलिस को आशंका है कि इस रकम का उपयोग आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में होना था।
पुलिस अधीक्षक (यमुनापार) सौरभ दीक्षित ने बताया कि एक ढाबे के पास स्कार्पियो वाहन की तलाशी में 40 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। वाहन में सवार समाजवादी पार्टी के विधायक (एमएलसी) डाक्टर मानसिंह यादव, संजय यादव और चालक अरुण यादव से इस नकदी के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वे इस संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इस नकदी का उपयोग आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में अनुचित प्रभाव जमाने के लिए किया जाता।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में आयकर विभाग और अन्य संबंधित विभागों से संपर्क किया जा रहा है ताकि वे अपने स्तर पर इस नकदी के स्रोत की जांच कर सकें।
इस बीच समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोप लगाया गया है कि शासन के इशारे पर जिला प्रशासन सपा नेताओं का उत्पीड़न कर रहा है।
ज्ञापन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से तीन जुलाई को पंचायत अध्यक्ष चुनाव ‘निष्पक्ष’ तरीके से कराए जाने का अनुरोध किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।