रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार अधिकारी के घर से 3.4 करोड़ रुपये बरामद

By भाषा | Updated: May 25, 2021 19:41 IST2021-05-25T19:41:58+5:302021-05-25T19:41:58+5:30

Rs 3.4 crore seized from the house of the officer arrested for taking bribe | रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार अधिकारी के घर से 3.4 करोड़ रुपये बरामद

रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार अधिकारी के घर से 3.4 करोड़ रुपये बरामद

मुंबई, 25 मई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने मंगलवार को मुंबई की आरे दुग्ध आवासीय कॉलोनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के आवास से 3.4 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इससे एक दिन पहले सीईओ नाथू विट्ठल राठौड़ और एक सुरक्षा गार्ड को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि राठौड़ के आवास से 3,46,10,000 रुपये नकद बरामद किए गए।

तलाशी से एक दिन पहले राठौड़ को 50 हजार रुपये रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

एसीबी ने राठौड़ (42) और कॉलोनी के एक सुरक्षा गार्ड अरविंद तिवारी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद सोमवार को जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया।

एसीबी की ओर से बताया गया था कि शिकायतकर्ता ने गोरेगांव स्थित कॉलोनी में अपने घर की मरम्मत करने की इजाजत मांगने के लिए राठौड़ से संपर्क किया था।

एजेंसी के अनुसार राठौड़ ने शिकायतकर्ता को तिवारी से मिलने को कहा जिसने मरम्मत की अनुमति देने के बदले 50 हजार रू रिश्वत की मांग की।

इसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया जिसने जाल बिछाकर तिवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा जबकि राठौड़ को बाद में गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 3.4 crore seized from the house of the officer arrested for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे