भोपाल में एडीजे के घर में चोरी

By भाषा | Updated: November 20, 2020 23:08 IST2020-11-20T23:08:24+5:302020-11-20T23:08:24+5:30

Robbery in ADJ's house in Bhopal | भोपाल में एडीजे के घर में चोरी

भोपाल में एडीजे के घर में चोरी

भोपाल, 20 नवंबर मध्यप्रदेश के भोपाल में शासकीय अधिकारियों की रिहायश वाले इलाके में अज्ञात चोरों ने पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की विशेष अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) के सरकारी बंगले से लगभग दस लाख रुपये कीमत का सामान और नकद रुपये चोरी कर लिये। वारदात के समय एजीजे परिवार सहित शहर से बाहर दीपावली मनाने गये हुए थे।

भोपाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन एक रजत सकलेचा ने शुक्रवार को बताया कि एडीजे आदेश जैन ने शिकायत की है कि उनके सरकारी आवास में चोरी हो गयी है।

उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात 17 नवंबर को हुई, जबकि इसका पता तब चला जब जैन का घरेलू सहायक 17 नवंबर को दोपहर को उनके आवास पर पहुंचा।

उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि चोरों ने आभूषण, चांदी के बर्तन, कीमती घड़ियां और कुछ नकद राशि सहित लगभग दस लाख रुपये मूल्य का सामान चुराया है।

सकलेचा ने बताया कि पुलिस को बदमाशों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं । पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी जल्द ही पकड़े जायेगें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Robbery in ADJ's house in Bhopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे