राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान सड़कें, बाजार सुनसान दिखे

By भाषा | Published: April 18, 2021 10:20 PM2021-04-18T22:20:38+5:302021-04-18T22:20:38+5:30

Roads, markets look deserted during weekend curfew in the national capital | राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान सड़कें, बाजार सुनसान दिखे

राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान सड़कें, बाजार सुनसान दिखे

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताहांत कर्फ्यू के दूसरे दिन रविवार को व्यस्त सड़कें और बाजार शांत एवं सूने रहे। कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के उद्देश्य से शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।

सदर बाजार, चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, खारी बावली और करोल बाग सहित बड़े बाजार बंद रहे।

कोरोना वायरस के प्रसार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चांदनी चौक के सर्व व्यापार मंडल ने 25 अप्रैल तक दुकानें नहीं खोलने की घोषणा की है।

इसने एक बयान में कहा, ‘‘हम 25 अप्रैल 2021 को फिर से समीक्षा करेंगे और स्थिति का आकलन करने के बाद आगे का निर्णय करेंगे। सर्वाधिक दुखद पहलू बढ़ती हुई संक्रमण दर और अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर तथा दवाओं एवं अन्य मेडिकल सुविधाओं की कमी है।’’

दिल्ली वाले सप्ताहांत में जिन सार्वजनिक स्थानों पर छुट्टियां मनाने के लिए एकत्रित होते थे वे सब बंद रहे जिनमें लाल किला, इंडिया गेट, दिल्ली चिड़ियाघर, लोदी गार्डन और नेहरू पार्क शामिल है।

सप्ताहांत के कर्फ्यू में जो जगह व्यस्त रहीं उनमें महानगर के अस्पताल और श्मशान घाट शामिल थे क्योंकि रोगियों को लेकर आने-जाने वाले एंबुलेंस एवं अन्य वाहनों का अस्पतालों में तांता लगा रहा।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 25,462 नए मामले आए जो महानगर में एक दिन में अब तक सर्वाधिक है। महामारी से 161 लोगों की मौत भी हुई है और संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 फीसदी हो गई है जो अब तक सर्वाधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Roads, markets look deserted during weekend curfew in the national capital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे