जयपुर में सड़क धंसी, दो घायल
By भाषा | Updated: January 23, 2021 15:55 IST2021-01-23T15:55:08+5:302021-01-23T15:55:08+5:30

जयपुर में सड़क धंसी, दो घायल
जयपुर, 23 जनवरी राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मुख्य सड़क का एक हिस्सा शनिवार सुबह अचानक धंस गया और एक चलता हुआ आटो रिक्शा उसमें समा गया। घटना में आटो चालक व उसमें बैठी महिला सवारी घायल हो गयी।
पुलिस के अनुसार शहर के चौमूं हाउस सर्किल के पास सड़क अचानक धंस गयी और उसमें बड़ा सा गड्ढा हो गया जिससे उसके उपर गुजर रहा आटो भी नीचे चला गया।
घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगर निगम के एक अधिकारी के अनुसार सड़क की मरम्मत की जा रही है। इस बीच वहां यातायात बंद कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।