Road Accident: यूपी में कार-साइकिल की टक्कर में 1 की मौत, उत्तराखंड में खाई में गिरी कार; 2 की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2024 10:03 IST2024-12-26T10:02:51+5:302024-12-26T10:03:30+5:30
Road Accident:हादसा शाम पांच बजकर 15 मिनट पर नंदानगर-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर हुआ। कार नंदानगर से नंदप्रयाग आ रही थी।

Road Accident: यूपी में कार-साइकिल की टक्कर में 1 की मौत, उत्तराखंड में खाई में गिरी कार; 2 की मौत
Road Accident:उत्तर प्रदेश के वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर बुधवार की रात एक कार ने एक साइकिल को टक्कर मार दी जिससे साइकिल पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग पर शव को रखकर रास्ता बाधित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान चौबेपुर निवासी 45 वर्षीय नत्थू प्रसाद राजभर के रूप में की गई है। पुलिस उपायुक्त सरवणन टी ने बताया कि बुधवार की रात थाना चौबेपुर अंतर्गत शाहपुर गांव के पास एक दुर्घटना होने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग पर शव को रखकर मार्ग बाधित कर दिया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है।
Road Accident: चमोली में कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल
चमोली जिले में बुधवार को एक कार के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र चमोली से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शाम पांच बजकर 15 मिनट पर नंदानगर-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर हुआ। कार नंदानगर से नंदप्रयाग आ रही थी। नंदानगर से कुछ ही दूरी पर संतोली (गणेश नगर) के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे की सूचना मिलते ही नंदानगर से बचाव दल मौके पर पहुंचा। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से सुनील भंडारी (30) और बिष्ट (8) की मौके पर ही मौत हो गई। चंदन सिंह (26) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया।