राहुल गांधी से मिले तेजस्वी यादव, कहा- मोदी सरकार के डर को खत्म कर 2019 में हम लड़ेंगे और जीतेंगे

By पल्लवी कुमारी | Published: June 8, 2018 03:15 AM2018-06-08T03:15:37+5:302018-06-08T03:15:37+5:30

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को इस बात का यकीन दिलाया है कि  2019 से पहले दोनों नेता गठबंधन को मजबूत करने की दिशा में हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

RJD Tejaswi Yadav meeting with Rahul Gandhi for planning of 2019 lok sabha elections | राहुल गांधी से मिले तेजस्वी यादव, कहा- मोदी सरकार के डर को खत्म कर 2019 में हम लड़ेंगे और जीतेंगे

राहुल गांधी से मिले तेजस्वी यादव, कहा- मोदी सरकार के डर को खत्म कर 2019 में हम लड़ेंगे और जीतेंगे

नई दिल्ली, 8 जून: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने 7 जून को दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल गांधी और तेजस्वी के बीच तकरीबन 40 मिनट तक बातचीत हुई। तेजस्वी ने इस मुलाकात के बाद कहा कि उनका मकसद उनके साथ आने का मकसद संविधान, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है। 

खबरों के मुताबिक राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को इस बात का यकीन दिलाया है कि  2019 से पहले दोनों नेता गठबंधन को मजबूत करने की दिशा में हर मुमकिन कोशिश करेंगे। बैठक में बिहार में कुछ नेताओं को गठबंधन में भी शामिल करने की कोशिश की गई।



 इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, हम यहां सरकार गठित करने के लिए नहीं आए हैं, हम यहां बल्कि मौजूदा अधिनायकवादी शासन की मंशा के विरोध में कमजोर और गरीबों की जिंदगी बदलने के लिए आए हैं। हमारे साथ का मकसद संविधान, धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सामाजिक न्याय के लक्ष्यों की रक्षा करना है। जिसके लिए हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। 
उन्होंने आगे कहा, हम इस देश को मौजूदा सरकार द्वारा पैदा किए गए डर के माहौल से बाहर निकालने के लिए आगे आए हैं। हम किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए प्रतिबद्ध हैं।

'नीतीश कुमार दोबारा यूटर्न लेकर जा सकते हैं लालू के पास, उन पर नहीं है विश्वास'

बैठक में बिहार में महागठबंधन को और भी मजबूत करने पर बात किया गया है। दोनों नेता इस सिलसिले में आगे भी एक-दूसरे से वक्त पर मिलते रहेंगे। इधर पटना में बीजेपी की पहल पर एनडीए की बैठक भी बुलाई गई थी, जो शांति से खत्न हो गई। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: RJD Tejaswi Yadav meeting with Rahul Gandhi for planning of 2019 lok sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे