गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और महंगाई पर तेजस्वी यादव का हल्ला बोल, कहा-18 और 19 जुलाई को राज्यभर में प्रदर्शन

By एस पी सिन्हा | Updated: July 14, 2021 21:16 IST2021-07-14T21:15:26+5:302021-07-14T21:16:47+5:30

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 जुलाई को प्रदर्शनकारी गैस सिलेंडर, साइकिल व बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन करेंगे साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला भी दहन करेंगे.

rjd Tejashwi Yadav attack gas cylinders petrol-diesel and inflation on 18th and 19th July demonstrations | गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और महंगाई पर तेजस्वी यादव का हल्ला बोल, कहा-18 और 19 जुलाई को राज्यभर में प्रदर्शन

केंद्र और बिहार की सरकार ने गरीबों को परेशान किया है.

Highlightsसरकार में आने से पहले एनडीए के लोग महंगाई काम करने का वादा करते थे.देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो अन्य चीजों की भी कीमतें बढ़ रही हैं.

पटनाः  तेजी से बढ़ती महंगाई को लेकर राजद ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का एलान किया है.

 

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे बिहार में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. पटना में पत्रकार वार्ता के दौरान तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार में महंगाई बेहताशा तरीके से बढ़ रही है. ऐसे में बढ़ती महंगाई के विरोध में उनकी पार्टी राजद 18 व 19 जुलाई को राज्यभर में प्रदर्शन करेगी.

तेजस्वी ने कहा कि 18 जुलाई को प्रदर्शनकारी गैस सिलेंडर, साइकिल व बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन करेंगे साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला भी दहन करेंगे, जबकि 19 जुलाई को सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर गैस सिलेंडर, साइकिल व बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले एनडीए के लोग महंगाई काम करने का वादा करते थे.

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. अगर ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो अन्य चीजों की भी कीमतें बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार की सरकार ने गरीबों को परेशान किया है. पार्टी बढ़ते पेट्रोल व डीजल को लेकर अपना विरोध दर्ज करेगी. प्रदर्शन प्रखंड और जिला में होगा. तेजस्वी ने कहा कि बढ़ती महंगाई पर केंद्र का कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है.

पेट्रोल भी अब डबल सेंचुरी मारने वाला है. किसान परेशान हैं. ऐसे में राजद ने यह निर्णय लिया है कि सड़क से लेकर सदन तक महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा. खाद्य की कीमत आसमान छू रही है. किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी साथियों को एक साथ आने को कहा गया है. घटक दलों के नेताओं को जिलाध्यक्ष आमंत्रण देंगे. 

विधानसभा के पिछले सत्र में हुई मारपीट की घटना के बारे में उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है. पत्र में यह जानकारी मांगी गयी है कि जिस तरह से विधायकों के साथ मारपीट की गयी थी, उसपर कोई कार्रवाई हुई है या नहीं? आगामी 25 जुलाई को महागठबंधन की एक अहम बैठक होगी. जिसमें मानसून सत्र की रणनीति की तैयारी पर चर्चा होगी.

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया. विधायकों को बूट से पीटा गया. उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गई. विधायकों में दहशत का माहौल है. इसलिए हमने स्पीकर विजय सिन्हा को पत्र लिखा है कि विधायकों के सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए. आने वाली 25 जुलाई को विपक्षी विधायक मानसून सत्र को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. यह सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बस यही सोचते हैं कि उनका जीवन अच्छे से कट जाये. बिहार और बिहारियों की चिंता उन्हें नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. सरकार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ छोटी मछलियों को शिकार बनाते हैं. जबकि सरकार में उनके मंत्री ही खुद सवाल उठाते हैं कि विभागीय सचिव काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जो चोर दरवाजे से आकर सरकार बनाये हैं, जो भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. बिना आरसीपी टैक्स के कोई भी काम नहीं होता है. नीचे से ऊपर तक भरष्टाचारी भरे पडे़ हैं. ईमानदार लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्हें जेल भेजा जा रहा है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि बाढ़ का मामला हो या जलनिकासी का मामला, सरकार को कार्रवाई करने की जरूरत है. विरोधी होने के नाते मुझ पर सवाल खडे करते हैं, लेकिन काम उनको करना है. 

Web Title: rjd Tejashwi Yadav attack gas cylinders petrol-diesel and inflation on 18th and 19th July demonstrations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे