अयोध्या विवाद पर तेज प्रताप ने ली चुटकी, बोले- 4 साल RSS का शासन रहा, कहां बन रहा है राम मंदिर

By एस पी सिन्हा | Published: December 19, 2018 09:02 PM2018-12-19T21:02:17+5:302018-12-19T21:02:17+5:30

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप ने कहा कि पूजा पाठ केवल आरएसएस और भाजपा के लोग ही नहीं करते है श्रीकृष्ण ही सब कुछ हैं, कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण ने विराट रूप दिखाया था। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनना चाहिए।  

Rjd Tej Pratap Yadav comment on ayodhya dispute says where build ram temple | अयोध्या विवाद पर तेज प्रताप ने ली चुटकी, बोले- 4 साल RSS का शासन रहा, कहां बन रहा है राम मंदिर

अयोध्या विवाद पर तेज प्रताप ने ली चुटकी, बोले- 4 साल RSS का शासन रहा, कहां बन रहा है राम मंदिर

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची पहुंचे तेज प्रताप ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में आये परिणाम से स्पष्ट है कि तीन राज्यों की जनता ने भाजपा को नकार दिया है। तेजप्रताप ने कहा कि पूजा पाठ केवल आरएसएस और भाजपा के लोग ही नहीं करते है श्रीकृष्ण ही सब कुछ हैं, कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण ने विराट रूप दिखाया था। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनना चाहिए।   

राम मंदिर बनाने के सवाल तेजप्रताप ने कहा कि 4 साल आरएसएस के शासन रहा है, कहां राम मंदिर बनाये? साथ ही तलाक मामले पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई मानसिक तनाव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने अपने अर्जुन को पटना के गांधी मैदान में आशीर्वाद दे दिया है। मेरा अर्जुन तेजस्वी यादव है और उसे हर हाल में बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि आज के युग में कृष्ण की सबसे अधिक आवश्यकता है और वे सुदर्शन चक्र लेने बृंदावन गये थे। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को जनता ने नकार दिया है। जबकि हम जनता के दिल में बसे हुए हैं और जनता मेरी बात को सुनती है। 

साथ ही गीता दिवस के मौके पर श्रीमत भागवत गीता पत्रकारों को दिया। उन्होंने कहा कि युवा ’जेट प्लेन’ की तरह होते हैं, जिन्हें कोई रोक नहीं सकता। तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में भी हम नये कार्यक्रम लायेंगे, लोगों को जोडेंगे और सरकार को उखाड फेकेंगे। उन्होंने एनडीए विरोधी दलों को एक साथ आने की अपील करते हुए कहा कि सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा और सरकार को उखाड फेंकना होगा। आज बिहार के हर इलाके में लगातार हत्याएं हो रही हैं। वृंदावन जाने के पत्रकारों के सवाल पर तेजप्रताप ने जवाब देते हुए कहा कि हम वृंदावन सुदर्शन चक्र लेने गये थे ताकि दुष्टों का नाश कर सकें।

उन्होंने नये वेश-भूषा पर कहा कि जनता ने हमें यह चोला दिया है। जनता चाहेगी, तो इसे उतार फेंकेंगे। हम जनता के दिल में बसे हुए हैं। जनता के दिल से हमें कोई नहीं निकाल सकता। उन्होंने कहा कि तलाक का मामला अदालत में है और हम वह लड़ाई लडेंगे। 

बता दें कि उन्होंने मंगलवार को रिम्स में भर्ती अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया। पिता से मिलने के बाद तेजप्रताप ने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं है और मुलाकात के दौरान पिता ने उन्हें मजबूती से रहने और पार्टी के लिए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि लालू यादव को जानबूझ कर फंसाया गया है। उन्हें फंसा कर जेल भेज दिया गया है। 

लालू प्रसाद यादव की तुलना उन्होंने वायु और जल से करते हुए कहा कि उन्हें जितना दौड़ाओगे, प्रताडित करोगे, उतना ही तेजी से वह उभरेंगे। तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले युवाओं के लिए जो वादे किये गये थे, वे पूरे नहीं किये गये। युवाओं को रोजगार चाहिए। इंड्रस्ट्री, फैक्टरी चाहिए। ये सभी बंद पडे हैं। युवा आयोग बनाने की बात कही गई थी, 15 लाख रुपये देने की बात कही गई थी। लेकिन, कुछ नहीं हुआ। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर कोई प्रतिक्रिया उन्होंने ही दी। हालांकि, यूपी-बिहार के लोगों पर उन्होंने कहा कि सभी हताश हो गये हैं। राहुल गांधी ने जो कहा, वह कर के दिखाया। उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग हर दल में घुसे हैं।

Web Title: Rjd Tej Pratap Yadav comment on ayodhya dispute says where build ram temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे